रेलवे स्टेशन के सुलभ शौचालय में मनमानी वसूली, यात्री ठगी के शिकार

बताया कि शौचालय के कर्मचारी निर्धारित शुल्क से अधिक पैसे मांगते हैं और विरोध करने पर दुर्व्यवहार पर उतारू हो जाते हैं. यात्रियों को इसकी शिकायत करने का भी कोई उचित माध्यम नहीं मिल रहा है, जिससे वे ठगी के शिकार हो रहे हैं.










                                           


- रेट लिस्ट हटाकर मनमाने दाम वसूल रहे कर्मी
- विरोध करने पर यात्रियों से किया जा रहा दुर्व्यवहार

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : रेलवे स्टेशन पर स्थित सुलभ शौचालय में यात्रियों से मनमानी वसूली की जा रही है. वहां लगाए गए रेट लिस्ट के स्थान पर कागज चिपका दिया गया है, जिससे यात्रियों को शुल्क की सही जानकारी नहीं मिल पाती. इस कारण कर्मी मनचाही राशि वसूल रहे हैं.

गुरुवार को रेलवे स्टेशन पर पहुंचे यात्रियों ने बताया कि शौचालय के कर्मचारी निर्धारित शुल्क से अधिक पैसे मांगते हैं और विरोध करने पर दुर्व्यवहार पर उतारू हो जाते हैं. यात्रियों को इसकी शिकायत करने का भी कोई उचित माध्यम नहीं मिल रहा है, जिससे वे ठगी के शिकार हो रहे हैं.

इस संबंध में सीएचआई संजीव कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी ली जा रही है और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.











Post a Comment

0 Comments