कहा कि होली रंगों और उल्लास का त्योहार है, जो हमें आपसी भेदभाव भुलाकर एक-दूसरे के साथ खुशियां बांटने का संदेश देता है. उन्होंने सभी से आग्रह किया कि इस पावन पर्व को स्नेह और सौहार्द के साथ मनाएं.
- रंगों के त्योहार पर हर्षोल्लास का संदेश.
- सद्भाव और प्रेम के रंग में रंगने का आह्वान.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर के प्रतिष्ठित "द ईस्टर्न ग्रेस होटल" के संचालक अरुण सिंह ने सभी नगरवासियों एवं प्रदेशवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने इस अवसर पर लोगों से आपसी प्रेम, सद्भाव और भाईचारे को बनाए रखने का आह्वान किया.
अरुण सिंह ने कहा कि होली रंगों और उल्लास का त्योहार है, जो हमें आपसी भेदभाव भुलाकर एक-दूसरे के साथ खुशियां बांटने का संदेश देता है. उन्होंने सभी से आग्रह किया कि इस पावन पर्व को स्नेह और सौहार्द के साथ मनाएं. साथ ही उन्होंने सुरक्षित और प्राकृतिक रंगों के प्रयोग पर जोर देते हुए पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया.
इस अवसर पर "द ईस्टर्न ग्रेस होटल" में भी होली के रंग में सराबोर विशेष तैयारियां की जा रही हैं. होटल प्रबंधन ने इस पर्व के उपलक्ष्य में मेहमानों के लिए पारंपरिक व्यंजनों की विशेष व्यवस्था की है.
अरुण सिंह ने कहा कि "द ईस्टर्न ग्रेस होटल" हमेशा नगरवासियों की सेवा में तत्पर रहेगा और भविष्य में भी ऐसे सामाजिक और सांस्कृतिक आयोजनों का हिस्सा बनता रहेगा. उन्होंने पुनः सभी को रंगों के इस पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए समृद्धि, सुख और शांति की कामना की.
0 Comments