कार्यक्रम में केंद्र सरकार की स्वास्थ्य और जनकल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा करेंगे. इसके अलावा, वे जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए जागरूक भी करेंगे.
- प्रधानमंत्री की जनकल्याणकारी योजनाओं पर होगी चर्चा
- सदर विधानसभा के दलसागर में 27 मार्च को होगा आयोजन
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : भारतीय जनता पार्टी के नेता व प्रख्यात चिकित्सक राजेश मिश्रा के द्वारा जनसंपर्क और संवाद के उद्देश्य से जन-चौपाल का आयोजन किया जा रहा है. यह कार्यक्रम गुरुवार शाम 4 बजे बक्सर के दलसागर में होगा, जिसमें वरिष्ठ भाजपा नेता एवं चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रमुख डॉ. राजेश मिश्रा जनता से सीधे संवाद करेंगे. इस चौपाल के माध्यम से वे स्थानीय लोगों की समस्याओं को जानेंगे और समाधान की दिशा में आवश्यक पहल करेंगे.
डॉ. राजेश मिश्रा, जो कि एमबीबीएस, एमडी, डीएनबी और एमआरसीपी (यूके) की उपाधि प्राप्त वरिष्ठ चिकित्सक भी हैं, इस कार्यक्रम में केंद्र सरकार की स्वास्थ्य और जनकल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा करेंगे. इसके अलावा, वे जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए जागरूक भी करेंगे.
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोग अपनी समस्याएं और सुझाव सीधे भाजपा नेता के सामने रख सकेंगे. भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह चौपाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों को जमीनी स्तर तक पहुंचाने का एक प्रयास है. इसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों के शामिल होने की संभावना है.
0 Comments