वीडियो : बुलेट लेकर भारत भ्रमण पर निकलीं "बीटेक पानीपुरी वाली" तापसी उपाध्याय का बक्सर में हुआ भव्य स्वागत

गोलंबर स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में अरविंद सिंह व अन्य स्थानीय लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान तापसी ने अपनी यात्रा के उद्देश्यों पर चर्चा की और लोगों को अपने अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित किया.













                                           


  • चार प्रमुख मुद्दों पर करेंगी जागरूकता अभियान
  • बक्सर पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : देशभर में बीटेक पानीपुरी वाली के नाम से मशहूर तापसी उपाध्याय ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बुलेट से भारत भ्रमण यात्रा की शुरुआत की है. इस यात्रा के तहत सोमवार को वह बक्सर पहुंचीं, जहां गोलंबर स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में अरविंद सिंह व अन्य स्थानीय लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान तापसी ने अपनी यात्रा के उद्देश्यों पर चर्चा की और लोगों को अपने अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित किया.

28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेशों की यात्रा

तापसी बुलेट पर सवार होकर पूरे देश की यात्रा कर रही हैं. एक साल तक चलने वाली इस यात्रा में वह 1000 से अधिक शिक्षण संस्थानों में जाकर युवाओं को जागरूक करेंगी और एक करोड़ पौधे लगाने का संकल्प पूरा करेंगी.

चार प्रमुख मुद्दों पर कर रही हैं जागरूक 

तापसी ने कहा, "इस यात्रा का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण, सामुदायिक कल्याण और स्वस्थ जीवन जैसे चार प्रमुख विषयों पर जागरूकता फैलाना है. हर व्यक्ति अपने स्तर पर समाज के लिए योगदान दे सकता है, बस हमें सही दिशा में काम करने की जरूरत है."

बीटेक पानीपुरी वाली से भारत यात्रा तक का सफर

मेरठ की रहने वाली तापसी उपाध्याय (24 वर्ष) ने बीटेक की पढ़ाई के बाद पानीपुरी का स्टार्टअप शुरू किया, जिससे सैकड़ों युवतियों को रोजगार मिला. तापसी ने कहा, "मैंने इस स्टार्टअप से दो प्रमुख समस्याओं—महिला सशक्तिकरण और हेल्दी फूड—का समाधान निकालने की कोशिश की. अब इस यात्रा के माध्यम से मैं ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने अभियान से जोड़ना चाहती हूं."

सोशल मीडिया पर भी चर्चित

तापसी का ब्रांड और मिशन हेल्दी भारत सोशल मीडिया पर भी चर्चित हैं. उनके लाखों फॉलोअर्स हैं, और वे अक्सर युवाओं से ऑनलाइन संवाद करती हैं. तापसी का कहना है, "युवा वर्ग सोशल मीडिया पर बहुत सक्रिय रहता है, इसलिए मैं इस मंच का उपयोग करके अधिक से अधिक लोगों तक अपना संदेश पहुंचाना चाहती हूं."

लोगों का मिल रहा समर्थन

तापसी ने बताया कि उनकी यात्रा को लेकर लोग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से जुड़ रहे हैं. कई लोग उन्हें अपने शहर में आमंत्रित कर रहे हैं और इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "यह सिर्फ मेरी यात्रा नहीं है, बल्कि एक सामूहिक प्रयास है. अगर हम सब मिलकर प्रयास करें, तो समाज में बड़ा बदलाव लाया जा सकता है."

फेसबुक पर वीडियो देखें, क्लिक करें ..










Post a Comment

0 Comments