कम्पनी की ओर से ठेकेदारों को सम्मानित किया गया और उन्हें कम्पनी के आगामी योजनाओं की जानकारी दी गई. उपस्थित ठेकेदार बंधुओं ने आयोजन की सराहना की और इसे सौहार्दपूर्ण माहौल में सफल बनाने के लिए आयोजकों का धन्यवाद दिया.
शहर और गांव के ठेकेदार बंधु हुए शामिल
गिफ्ट वितरित कर मनाई गई होली की खुशियां
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : डालमिया सीमेंट परिवार की ओर से ठेकेदार बंधुओं के लिए होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में शहर और गांव से बड़ी संख्या में ठेकेदार बंधु शामिल हुए. मौके पर सभी अतिथियों का स्वागत किया गया और होली की शुभकामनाएं दी गईं. साथ ही, कम्पनी की ओर से आए विशेष उपहारों का वितरण भी किया गया, जिससे उपस्थित लोगों में हर्ष का माहौल रहा.
समारोह में डालमिया के एरिया हेड चंदन प्रभात, बक्सर एरिया ऑफिसर आशीष भाजपाई, टेक्निकल टीम से अमर गुप्ता, डालमिया के सेल प्रमोटर मनीष केशरी, डीलर बाबा गौरी शंकर ट्रेडर्स के प्रोप्राइटर दीपक केशरी, ठेकेदार महेंद्र कुमार, देवेंद्र जी, भोला शर्मा, शिवानंद जी, बृजकिशोर और विजय जी समेत अन्य लोग मौजूद रहे.
इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने आपस में रंग-गुलाल लगाकर और शुभकामनाएं देकर होली का आनंद लिया. साथ ही, कम्पनी की ओर से ठेकेदारों को सम्मानित किया गया और उन्हें कम्पनी के आगामी योजनाओं की जानकारी दी गई. उपस्थित ठेकेदार बंधुओं ने आयोजन की सराहना की और इसे सौहार्दपूर्ण माहौल में सफल बनाने के लिए आयोजकों का धन्यवाद दिया.
0 Comments