कहा कि बुद्धा हॉस्पिटल हर वर्ष ग्रामीण चिकित्सकों के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन करता है. इस बार स्वास्थ्य मंत्री द्वारा दिया गया आश्वासन ग्रामीण चिकित्सकों के लिए सकारात्मक संकेत है, जिससे सभी में उत्साह है.
![]() |
चिकित्सक का सम्मान करते राष्ट्रीय अध्यक्ष व राष्ट्रीय संरक्षक |
- स्वास्थ्य मंत्री के आश्वासन से चिकित्सकों में उत्साह
- संघ ने सर्टिफिकेट जमा करने का आह्वान किया
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : ग्रामीण चिकित्सक मंच द्वारा होली मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें जिले भर से हजारों की संख्या में ग्रामीण चिकित्सकों ने भाग लिया. इस अवसर पर ग्रामीण चिकित्सक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिथिलेश चौबे ने कहा कि कोरोना काल में ग्रामीण चिकित्सकों ने अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं दी थीं. इसके बाद से लगातार यह मांग उठ रही थी कि सरकारी सेवा में उनका समायोजन किया जाए.
उन्होंने बताया कि दस दिन पहले विधायक शशि शेखर ने विधानसभा में इस विषय को उठाया था. इसके जवाब में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा था कि ग्रामीण चिकित्सकों को टीबी उन्मूलन और कोरोना काल में कार्य के लिए लगाया गया था, और जल्द ही उन्हें अन्य सरकारी कार्यों में भी शामिल किया जाएगा. इसी को ध्यान में रखते हुए सभी ग्रामीण चिकित्सकों से कहा गया है कि वे संघ के पास अपने सर्टिफिकेट और आधार कार्ड जमा करें ताकि सरकार के समक्ष उनकी मांगों को प्रभावी ढंग से रखा जा सके.
संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पूरे बिहार में लगभग छह लाख ग्रामीण चिकित्सक कार्यरत हैं, और यह आवश्यक है कि वे अपने दायरे में रहकर कार्य करें. उन्होंने ग्रामीण चिकित्सकों से अपील की कि वे स्वयं को एमबीबीएस या अन्य बड़े डिग्रीधारी चिकित्सकों के समकक्ष न समझें, बल्कि जनता की सेवा को प्राथमिकता दें.
संस्था के प्रदेश संरक्षक भृगुनाथ यादव ने कहा कि बुद्धा हॉस्पिटल हर वर्ष ग्रामीण चिकित्सकों के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन करता है. इस बार स्वास्थ्य मंत्री द्वारा दिया गया आश्वासन ग्रामीण चिकित्सकों के लिए सकारात्मक संकेत है, जिससे सभी में उत्साह है.
कार्यक्रम में संघ के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, जिला अध्यक्ष विजय श्रीवास्तव सहित जिले भर के हजारों ग्रामीण चिकित्सक मौजूद रहे.
वीडियो :
0 Comments