सभी ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर कलाकारों ने ढोलक-झाल के साथ पारंपरिक फाग गायन प्रस्तुत किया, जिससे माहौल पूरी तरह होलीमय हो गया.
- नगर परिषद कार्यालय में होली मिलन समारोह
- अबीर-गुलाल उड़ाकर दी शुभकामनाएं
- फाग गायन और लजीज व्यंजनों का उठाया आनंद
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर परिषद कार्यालय परिसर बुधवार को होली के रंग में रंगा नजर आया. दोपहर करीब दो बजे से होली मिलन समारोह का शुभारंभ हुआ, जिसमें नगर परिषद अध्यक्षा, वार्ड पार्षद, अधिकारी, कर्मचारी और शहर के गणमान्य नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. सभी ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर कलाकारों ने ढोलक-झाल के साथ पारंपरिक फाग गायन प्रस्तुत किया, जिससे माहौल पूरी तरह होलीमय हो गया.
नगर परिषद की अध्यक्षा कमरून निशा ने समारोह का उद्घाटन किया और खुद भी होली के रंग में सराबोर हो गईं. उन्होंने कहा कि यह त्योहार प्रेम, सौहार्द और भाईचारे का प्रतीक है, जिसमें सभी भेदभाव मिट जाते हैं. उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे मिल-जुलकर होली मनाएं और सामाजिक एकता को मजबूत करें.
नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि नियामतुल्लाह फरीदी ने कहा कि नगर परिषद जनता की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है, इसलिए जनभागीदारी के साथ यह त्योहार हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. उन्होंने इस बात पर भी खुशी जाहिर की कि इस बार रमजान और होली एक साथ मनाए जा रहे हैं, जिससे सामाजिक सौहार्द और अधिक मजबूत होगा.
उत्सव का विशेष आकर्षण
समाजसेवी डॉ. हनुमान प्रसाद अग्रवाल ने नगर परिषद अध्यक्ष व उनके प्रतिनिधि की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं. वहीं, कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष कुमार गुप्ता ने सभी उपस्थित लोगों का स्वागत किया और अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं.
फाग गायन और रंग-गुलाल के बीच पारंपरिक व्यंजनों का भी लोगों ने भरपूर आनंद लिया. हर ओर उल्लास और रंगों की छटा बिखरी रही.
गणमान्य लोगों की उपस्थिति
इस अवसर पर सशक्त स्थाई समिति के सदस्य इंद्र प्रताप सिंह उर्फ बबन सिंह, राजू राय, दिलीप कुमार, गुड्डु कुमार, संजय उपाध्याय, पूर्व वार्ड पार्षद सह समाजसेवी राजेश यादव, मिथिलेश सिंह, अरविंद चौबे उर्फ पप्पू चौबे, जेडीयू जिलाध्यक्ष अशोक सिंह, रेड क्रॉस सचिव डॉ. श्रवण तिवारी, भोजपुरी अश्लीलता मुक्ति अभियान के संयोजक नंद कुमार तिवारी, जैन स्वराज के नेता बजरंगी मिश्र, सामाजिक कार्यकर्ता हनुमान अग्रवाल, जदयू नेता संजय सिंह सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.
0 Comments