कहा कि रक्तदान मानव कल्याण का सबसे बड़ा धर्म है और इससे किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है. उन्होंने जिलेवासियों से भी इस महादान में भाग लेने की अपील की. डीएम ने कहा, "रक्तदान करना एक पुण्य का कार्य है. हम सभी को आगे आकर इसमें सहयोग देना चाहिए ताकि जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध हो सके."
- स्थापना दिवस पर कलेक्ट्रेट परिसर में रक्तदान शिविर आयोजित
- अधिकारियों, पत्रकारों व कर्मियों ने भी किया रक्तदान
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के 35वें स्थापना दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें डीएम अंशुल अग्रवाल ने स्वयं रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की. स्वास्थ्य विभाग और रेडक्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस शिविर में अधिकारियों, पत्रकारों और कर्मियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
डीएम ने किया रक्तदान, लोगों से की अपील
रक्तदान शिविर का शुभारंभ दोपहर 12 बजे हुआ, जहां सबसे पहले डीएम अंशुल अग्रवाल ने रक्तदान किया. उन्होंने कहा कि रक्तदान मानव कल्याण का सबसे बड़ा धर्म है और इससे किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है. उन्होंने जिलेवासियों से भी इस महादान में भाग लेने की अपील की. डीएम ने कहा, "रक्तदान करना एक पुण्य का कार्य है. हम सभी को आगे आकर इसमें सहयोग देना चाहिए ताकि जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध हो सके."
अधिकारियों व पत्रकारों ने भी किया रक्तदान
शिविर में एडीएम कुमारी अनुपम सिंह, डीपीआरओ सौरव आलोक, रेडक्रॉस सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी समेत अन्य अधिकारियों की मौजूदगी रही. इस अवसर पर रक्तवीर प्रियेश कुमार व उनकी टीम ने भी रक्तदान किया. साथ ही, जिले के विभिन्न विभागों से जुड़े कर्मियों और पत्रकारों ने भी अपने रक्तदान से इस पुनीत कार्य में भागीदारी निभाई.
रक्तदान शिविर में दिखा उत्साह
शिविर में शामिल होने आए युवाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं में विशेष उत्साह देखने को मिला. रेडक्रॉस सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी ने बताया कि रक्तदान से न केवल जरूरतमंदों को जीवन मिलता है, बल्कि यह दाताओं के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी होता है. उन्होंने कहा कि नियमित रक्तदान करने से शरीर में नई रक्त कोशिकाएं बनती हैं, जिससे स्वास्थ्य बेहतर रहता है.
रक्तदान का महत्व और लोगों की भागीदारी
इस दौरान कई रक्तदाताओं ने अपनी राय साझा की. एक युवा रक्तदाता ने कहा, "रक्तदान कर काफी गर्व महसूस हो रहा है." वहीं, एक अन्य दाता ने कहा कि अगर उनका रक्त किसी की जान बचाने में सहायक होता है, तो इससे बड़ा संतोष और कुछ नहीं.
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस शिविर के माध्यम से एकत्रित रक्त को जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रखा जाएगा, ताकि जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराया जा सके.
0 Comments