जिले में धूमधाम से मनाया गया 35वां स्थापना दिवस

प्रख्यात गायिका कल्पना पटवारी समेत तमाम कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. हजारों की संख्या में उपस्थित दर्शकों ने इन प्रस्तुतियों का आनंद लिया. गायिका कल्पना पटवारी की मधुर आवाज और लोकगीतों की प्रस्तुति ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए.

अपनी प्रस्तुति देती कल्पना पटवारी
 











                                           


  • स्वच्छता अभियान से हुई शुरुआत, पूरे दिन चले कार्यक्रम
  • सांस्कृतिक संध्या में कल्पना पटवारी ने बांधा समा

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बक्सर जिले ने अपने स्थापना के 35 वर्ष पूरे कर लिए. इस अवसर पर पूरे दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. सुबह की शुरुआत स्वच्छता अभियान से हुई, जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों, सामाजिक संगठनों और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस अभियान का नेतृत्व डीडीसी डॉ. महेंद्र पाल ने किया, जिन्होंने सुबह 6:30 बजे किला मैदान से अभियान की शुरुआत की. उन्होंने सभी जिलेवासियों से स्वच्छता अभियान में योगदान देने की अपील की.

इसके बाद जिले के विभिन्न हिस्सों में प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें 'अपना बक्सर, स्वच्छ सुंदर बक्सर' का नारा गूंजा. प्रभात फेरी में नशा मुक्ति का संदेश भी दिया गया, जिसमें युवाओं ने विशेष रुचि दिखाई.

महापुरुषों को किया गया नमन 

स्थापना दिवस पर जिले के विभिन्न चौक-चौराहों पर स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया. डीएम अंशुल अग्रवाल समेत अन्य अधिकारियों ने महात्मा गांधी, भगत सिंह सहित अन्य महान विभूतियों को नमन किया. इस दौरान जिले के सामाजिक कार्यकर्ताओं और विद्यार्थियों ने भी महापुरुषों के योगदान को याद किया.

समाहरणालय परिसर में मुख्य समारोह का आयोजन

बक्सर के 35वें स्थापना दिवस के मुख्य समारोह का आयोजन समाहरणालय परिसर में किया गया. इस अवसर पर दीप प्रज्वलन और केक कटिंग कर समारोह की शुरुआत हुई. डीएम अंशुल अग्रवाल ने जिलेवासियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बक्सर निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है और यह सभी नागरिकों के सहयोग से संभव हो रहा है.

डीएम ने अपने संबोधन में कहा कि “17 मार्च 1991 को भोजपुर से अलग होकर बक्सर जिला अस्तित्व में आया था. प्राचीन काल में इसे 'व्याघ्रसर' और 'सिद्धाश्रम' के नाम से जाना जाता था. यह महर्षि विश्वामित्र की तपोस्थली और मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की शिक्षास्थली के रूप में भी प्रसिद्ध है."

उन्होंने आगे कहा कि “बक्सर जिले को बिहार सरकार की विभिन्न योजनाओं से विकास की नई गति मिली है. मुख्यमंत्री की 'न्याय के साथ विकास' की परिकल्पना को पूरा करने के लिए प्रशासन लगातार कार्य कर रहा है. सभी की सहभागिता से बक्सर नई ऊंचाइयों को छू रहा है."

समारोह के दौरान गुब्बारे छोड़कर जिले के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई.

रंगोली से बनाया गया बक्सर का मानचित्र

समाहरणालय परिसर में जीविका दीदियों, आंगनवाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं द्वारा रंगोली के माध्यम से बक्सर जिले का मानचित्र तैयार किया गया. इस आकर्षक कृति का अवलोकन कर अधिकारियों ने सभी महिलाओं को प्रोत्साहित किया.

सांस्कृतिक संध्या में बंधा समा

शाम को किला मैदान में भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें प्रख्यात गायिका कल्पना पटवारी समेत तमाम कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. हजारों की संख्या में उपस्थित दर्शकों ने इन प्रस्तुतियों का आनंद लिया. गायिका कल्पना पटवारी की मधुर आवाज और लोकगीतों की प्रस्तुति ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए.

एसपी शुभम आर्य ने दी शुभकामनाएं

बक्सर के स्थापना दिवस पर पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने भी जिलेवासियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि “बक्सर जिला अपनी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत के लिए प्रसिद्ध है। जिले की कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सभी नागरिकों का सहयोग आवश्यक है."

इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष, नगर पंचायत चौसा के मुख्य पार्षद, अधिवक्तागण, प्रशासनिक अधिकारी, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार तथा जिले के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.

बक्सर के 35वें स्थापना दिवस पर पूरे जिले में उत्साह और उल्लास का माहौल देखने को मिला. प्रशासन के प्रयासों से यह दिवस जिलेवासियों के लिए यादगार बन गया.











Post a Comment

0 Comments