उनकी शादी वर्ष 2007 में हुई थी. उनका यह सम्मान न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे बक्सर के लिए गर्व की बात है. गरिमा देवी के पति रोहित सिकारिया ने बताया कि जब गरिमा मेयर बनीं तो उन्हें कुल मतदान का लगभग 70% वोट मिला था और वह अपने नजदीकी प्रतिद्वंदी से 63,000 वोटों से जीती थीं.

- पटना के ज्ञान भवन में हुआ भव्य सम्मान समारोह, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने किया सम्मानित
- विश्वामित्र सेना के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे समेत नगरवासियों ने जताई खुशी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले की बेटी और बेतिया नगर निगम की मेयर गरिमा देवी सिकारिया को प्रतिष्ठित 'चैंपियंस ऑफ चेंज अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार उन्हें सामाजिक सेवा और जनहित में किए गए महत्वपूर्ण कार्यों के लिए दिया गया. बिहार में पहली बार आयोजित इस भव्य समारोह का आयोजन 17 मार्च 2025 को पटना के 'ज्ञान भवन' में किया गया.
'इंटरेक्टिव फोरम ऑन इंडियन इकोनॉमी' द्वारा दिए जाने वाले इस सम्मान के लिए चयन स्वतंत्र एजेंसी की सर्वे रिपोर्ट के आधार पर किया जाता है, जबकि अंतिम निर्णय भारतीय सर्वोच्च न्यायालय के सेवा निवृत्त मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति केजी बालाकृष्णन की अध्यक्षता में गठित संवैधानिक जूरी द्वारा लिया गया.
गरिमा देवी सिकारिया ने इस पुरस्कार को बेतिया नगर निगम की जनता और संपूर्ण चंपारण के आशीर्वाद का परिणाम बताया. उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि जनता की निस्वार्थ सेवा का प्रतिफल है और वह आजीवन इसी भावना से समाज की सेवा करती रहेंगी.
इस सम्मान समारोह में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के हाथों गरिमा देवी सिकारिया सहित कई प्रतिष्ठित हस्तियों को सम्मानित किया गया. इनमें भारत रत्न स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर (मरणोपरांत), पद्मभूषण सीपी ठाकुर, पद्मभूषण स्वर्गीय विंदेश्वरी पाठक, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, मंत्री मंगल पांडेय, सिने अभिनेता शेखर सुमन, अभिनेत्री नीतू चंद्रा और प्रसिद्ध शिक्षक खान सर शामिल हैं.
रिकॉर्ड वोटों से जीती थीं गरिमा सिकारिया
गरिमा देवी सिकारिया बक्सर के प्रतिष्ठित श्री चंद्र मंदिर के समीप के निवासी बिनोद केजरीवाल की पुत्री हैं. वह अपने माता-पिता की चार संतानों में तीसरे नंबर पर हैं और बेतिया के व्यवसायी रोहित सिकारिया की पत्नी हैं. उनकी शादी वर्ष 2007 में हुई थी. उनका यह सम्मान न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे बक्सर के लिए गर्व की बात है. गरिमा देवी के पति रोहित सिकारिया ने बताया कि जब गरिमा मेयर बनीं तो उन्हें कुल मतदान का लगभग 70% वोट मिला था और वह अपने नजदीकी प्रतिद्वंदी से 63,000 वोटों से जीती थीं. यह पूरे बिहार और संभवतः देश में भी एक बड़ा रिकॉर्ड है. गरिमा देवी सिकारिया को पुरस्कार मिलने पर बक्सर में भी खुशी की लहर है.
विश्वामित्र सेना के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे ने दी शुभकामनाएं
विश्वामित्र सेना के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे ने गरिमा देवी सिकारिया को 'चैंपियंस ऑफ चेंज अवॉर्ड' मिलने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि गरिमा देवी ने अपने सामाजिक सेवा कार्यों के माध्यम से समाज में बदलाव लाने का जो प्रयास किया है, वह अत्यंत सराहनीय है. यह न केवल बेतिया बल्कि पूरे बक्सर के लिए भी गर्व का क्षण है.
उन्होंने कहा, "गरिमा देवी सिकारिया का यह सम्मान उन सभी लोगों के लिए प्रेरणास्रोत है जो समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं. उन्होंने अपने निष्ठापूर्ण कार्यों से यह सिद्ध किया है कि यदि दृढ़ संकल्प और सेवा भाव हो, तो हर बाधा को पार किया जा सकता है. उनकी सफलता यह दर्शाती है कि महिलाएं समाज के हर क्षेत्र में अपना विशेष स्थान बना सकती हैं."
राजकुमार चौबे ने आशा जताई कि गरिमा देवी आगे भी इसी समर्पण और निष्ठा के साथ जनहित में कार्य करती रहेंगी और बक्सर का नाम रोशन करेंगी. उन्होंने कहा कि "बक्सर के लिए यह गर्व की बात है कि यहां की बेटी ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है. हम सभी उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं और उम्मीद करते हैं कि वह आगे भी समाज की सेवा में इसी तरह अग्रसर रहेंगी."
इसके अतिरिक्त व्यवसायी अनुराग पांडेय, रेडक्रॉस सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी, व्यवसायी नेता दौलत चंद गुप्ता, पंकज मानसिंहका, शिक्षाविद राजेश चौबे, भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सौरभ कुमार तिवारी, समाजसेवी रामजी सिंह समेत तमाम लोगों ने गरिमा की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी है.
वीडियो :
0 Comments