ज्योति प्रकाश चौक पर स्वर्ण व्यवसायी से लूट, भागने के क्रम में दबोचा गया एक अपराधी

गश्त पर मौजूद एसडीपीओ धीरज कुमार ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक अपराधी को लूटे गए सोने के साथ धर दबोचा, जबकि दूसरा फरार हो गया. पकड़े गए अपराधी के पास से एक कट्टा, कारतूस और चोरी की पल्सर बाइक बरामद की गई है.

वाहन जांच करती पुलिस

 











                                           


  • -एसडीपीओ धीरज कुमार की तत्परता से लुटेरा गिरफ्तार
  • लूटे गए सोने के साथ दबोचा गया एक अपराधी, दूसरा फरार

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर के अतिव्यस्त ज्योति प्रकाश चौक पर सोमवार की देर शाम एक सनसनीखेज लूट की वारदात हुई. हथियार के बल पर दो अपराधियों ने एक स्वर्ण व्यवसायी से लाखों के सोने के आभूषण लूट लिए और भागने लगे. लेकिन भागते समय अपराधियों की बाइक गिर गई, जिससे मौके पर भीड़ जुट गई. इसी बीच गश्त पर मौजूद एसडीपीओ धीरज कुमार ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक अपराधी को लूटे गए सोने के साथ धर दबोचा, जबकि दूसरा फरार हो गया. पकड़े गए अपराधी के पास से एक कट्टा, कारतूस और चोरी की पल्सर बाइक बरामद की गई है.

घटना के बाबत मिली जानकारी के मुताबिक नगर थाना क्षेत्र के नेहरू नगर निवासी स्वर्ण व्यवसायी गोपाल प्रसाद शहर के पाण्डेयपट्टी में 'किरण ज्वेलर्स' नामक प्रतिष्ठान चलाते हैं. सोमवार की शाम करीब 7:30 बजे जब वे दुकान बंद कर घर लौट रहे थे, तभी ज्योति प्रकाश चौक के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने उन्हें रोक लिया और बैग में रखा सोने का आभूषण लूट लिया. लूट के बाद जब अपराधी तेजी से भागने लगे, तो उनकी बाइक असंतुलित होकर सड़क पर गिर गई.

इस दौरान स्थानीय लोग मौके पर जुट गए, जिससे अपराधियों में अफरातफरी मच गई. संयोग से उसी समय एसडीपीओ धीरज कुमार वहां मौजूद थे. उन्होंने तत्परता दिखाते हुए एक अपराधी को लूटे गए सोने के साथ गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा अपराधी मौके से फरार हो गया.

पुलिस का एक्शन और आगे की कार्रवाई :

नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि लूट की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और डीएसपी धीरज कुमार के नेतृत्व में एक अपराधी को पकड़ने में सफलता मिली. पकड़ा गया अपराधी उड़ीसा के कोड़ला गंज का रहने वाला ए. अनिल है. उसके पास से लूटे गए सोने के आभूषण, एक कट्टा, कारतूस और चोरी की पल्सर बाइक बरामद हुई है.

फरार अपराधी की तलाश जारी है और पुलिस का दावा है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस घटना के बाद शहर के स्वर्ण व्यवसायियों में डर का माहौल बना हुआ है, लेकिन पुलिस की सक्रियता ने अपराधियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है.











Post a Comment

0 Comments