दो महीने बाद भी लापता युवक का सुराग नहीं : पूर्व मुखिया समेत तीन पर अपहरण का आरोप

दीपलेश यादव के चाचा जीतन यादव ने सरकारी योजना में गड़बड़ी और राशि गबन को लेकर लोक शिकायत में तीनों के खिलाफ परिवाद दायर किया था, जिसमें सुनवाई और कार्रवाई चल रही थी. इसी दौरान दीपलेश लापता हो गया. परिजनों का मानना है कि इसी विवाद के कारण युवक को साजिश के तहत गायब किया गया है.












                                           



पुलिस पर लापरवाही का आरोप, अब तक नहीं हुई ठोस कार्रवाई

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : सिमरी प्रखंड के तिलक राय के हाता ओपी क्षेत्र के केशोपुर गांव निवासी गंगा सागर यादव के 21 वर्षीय पुत्र दीपलेश यादव का दो महीने बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है. युवक 11 जनवरी को खेत पर खाना पहुंचाने के लिए घर से निकला था, लेकिन वह न खेत पहुंचा और न ही घर लौटा. परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. परिजनों का आरोप है कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है, जिसके कारण अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है.

लापता युवक के भाई अमरेश यादव ने पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. उन्होंने बताया कि 12 जनवरी को स्थानीय थाना में अपहरण की शिकायत दी गई थी, लेकिन पुलिस ने कोई विशेष रुचि नहीं दिखाई. इस मामले में परिजनों ने केशोपुर पंचायत के पूर्व मुखिया संतोष वर्मा, पूर्व वार्ड पार्षद सरोज मिश्रा और पूर्व पंचायत सचिव ललन राम पर अपहरण और हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है.

बताया जा रहा है कि दीपलेश यादव के चाचा जीतन यादव ने सरकारी योजना में गड़बड़ी और राशि गबन को लेकर लोक शिकायत में तीनों के खिलाफ परिवाद दायर किया था, जिसमें सुनवाई और कार्रवाई चल रही थी. इसी दौरान दीपलेश लापता हो गया. परिजनों का मानना है कि इसी विवाद के कारण युवक को साजिश के तहत गायब किया गया है.

फिलहाल, पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि दो महीने बाद भी युवक का कोई पता नहीं चल पाया है. परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं और पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इस मामले में तिलक राय हाता ओपीध्यक्ष से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे संपर्क नहीं होने के कारण उनका पक्ष ज्ञात नहीं हो सका.










Post a Comment

0 Comments