मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन का विस्तार, गाजीपुर में कमाल खान बने जिलाध्यक्ष

गाजीपुर जिले के लिए डॉ. कमाल खान को जिला अध्यक्ष चुना गया है. राष्ट्रीय टीम की अनुशंसा और सभी सदस्यों के आह्वान पर उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है. राष्ट्रीय कोरम पूरा करने के बाद टीम द्वारा उन्हें आधिकारिक रूप से जिलाध्यक्ष घोषित किया जाएगा.

कमाल खान

 












                                           

  • रमजान के बाद होगा संगठन विस्तार
  • डॉ. कमाल खान को मिली जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन का विस्तार गाजीपुर में 20 अप्रैल को किया जाएगा। बिहार प्रदेश के सचिव डॉ. दिलशाद आलम ने बताया कि रमजान के बाद संगठन विस्तार की प्रक्रिया पूरी होगी. इस दौरान गाजीपुर जिले के लिए डॉ. कमाल खान को जिला अध्यक्ष चुना गया है. राष्ट्रीय टीम की अनुशंसा और सभी सदस्यों के आह्वान पर उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है. राष्ट्रीय कोरम पूरा करने के बाद टीम द्वारा उन्हें आधिकारिक रूप से जिलाध्यक्ष घोषित किया जाएगा.

मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन राष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय रहते हुए कई सामाजिक कार्यों को पूरा कर रहा है. बिहार में विभिन्न शाखाओं के सफल संचालन के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी संगठन विस्तार की योजना बनाई गई है. इस क्रम में दिल्ली, शाहजहांपुर सहित अन्य जिलों के संगठनों को सूचित कर दिया गया है कि गाजीपुर में भी नई टीम गठित की जाएगी. संगठन की ओर से धरातल पर कार्य करने की प्रतिबद्धता दोहराई गई है.

बक्सर जिला अध्यक्ष पद में बदलाव

बक्सर जिले में भी संगठनात्मक बदलाव किए गए हैं। वर्तमान जिला अध्यक्ष डॉ. दिलशाद आलम के स्थान पर अगले सत्र से डॉ. राजेश कुमार सिंह को जिला अध्यक्ष बनाया जाएगा. संगठन द्वारा पौधारोपण से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक संचालित किया गया है.

पर्यावरण संरक्षण में संगठन की महत्वपूर्ण भूमिका

डॉ. दिलशाद आलम ने बताया कि संगठन द्वारा अब तक लगभग 10 लाख पौधों का पौधारोपण किया जा चुका है और आगे भी यह अभियान जारी रहेगा. हालांकि त्योहारों के दौरान कार्यों में कुछ बाधाएं आती हैं, लेकिन टीम पूरी मेहनत से इसे सफल बनाने में जुटी हुई है.

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दी शुभकामनाएं

राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रोहित कुमार सिंह, महासचिव मुकेश कुमार सिंह और राष्ट्रीय सलाहकार डॉ. आर.के.के. सिंह ने गाजीपुर के नए जिला अध्यक्ष डॉ. कमाल खान को बधाई दी. इसी तरह आरा के जिला अध्यक्ष डॉ. गुप्ता ने भी संगठन की गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन राष्ट्रीय स्तर पर उल्लेखनीय कार्य कर रहा है. आरा में भी संगठन सक्रिय रूप से समाज सेवा में जुटा हुआ है.











Post a Comment

0 Comments