लगातार दूसरे दिन भारी मात्रा में शराब बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने तत्काल कार में सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपियों में इटाढ़ी थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी स्व. श्रीकृष्णा यादव के पुत्र सुमारु यादव और टाउन थाना क्षेत्र के गजाधरगंज मोहल्ले के सरल गोंड़ के पुत्र अजीत गोंड़ शामिल हैं. 












                                           


शराब तस्करी के खिलाफ उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई
कार और पार्सल वैन से हजारों बोतल शराब जब्त

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर. उत्पाद पुलिस ने लगातार दूसरे दिन शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में शराब बरामद की है. इस दौरान तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने उनके पास से दो वाहनों में लदी शराब जब्त कर ली और पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

उत्पाद निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि चौसा चेक पोस्ट पर नियमित जांच अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान उत्तर प्रदेश की ओर से एक संदिग्ध कार आती दिखी. जब पुलिस ने कार को रोककर तलाशी ली, तो उसमें विभिन्न प्रकार की 549 बोतल शराब बरामद हुई. पुलिस ने तत्काल कार में सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपियों में इटाढ़ी थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी स्व. श्रीकृष्णा यादव के पुत्र सुमारु यादव और टाउन थाना क्षेत्र के गजाधरगंज मोहल्ले के सरल गोंड़ के पुत्र अजीत गोंड़ शामिल हैं.

इसके बाद उत्पाद पुलिस ने जांच तेज कर दी. कुछ देर बाद उत्तर प्रदेश की ओर से आ रही एक बोलेरो पिकअप पार्सल वैन को रोका गया. तलाशी के दौरान वैन में छिपाकर रखी गई 4320 बोतल शराब बरामद हुई. पुलिस ने वाहन के चालक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान वैशाली जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के मल्लिकपुर गांव निवासी उमेश राय के पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई है.

पुलिस जांच में सामने आया कि राहुल कुमार इससे पहले भी शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है. वर्ष 2024 में चौसा रेलवे स्टेशन के पास से उसे शराब तस्करी के मामले में पकड़ा गया था. पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि गिरफ्तार आरोपियों के तार किन-किन तस्करों से जुड़े हुए हैं और यह शराब कहां पहुंचाई जानी थी.

उत्पाद पुलिस ने जब्त शराब को अपने कब्जे में लेकर आरोपियों से गहन पूछताछ शुरू कर दी है. संभावना जताई जा रही है कि पूछताछ के बाद शराब तस्करी से जुड़े अन्य नाम भी सामने आ सकते हैं. पुलिस इस पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए छानबीन कर रही है.

बक्सर जिले में लगातार दूसरे दिन हुई इस बड़ी बरामदगी के बाद उत्पाद पुलिस की सक्रियता से शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है. प्रशासन ने चेतावनी दी है कि शराब तस्करी में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.











Post a Comment

0 Comments