कहा कि विद्यालय बेहतर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की अपनी प्रतिबद्धता के साथ लगातार कार्य कर रहा है और आगामी वर्षों में भी अभिभावकों के सहयोग से बेहतर शैक्षणिक माहौल उपलब्ध कराया जाता रहेगा.
- पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला ने शिक्षा के महत्व पर दिया जोर
- राजपुर विधायक विश्वनाथ राम व बक्सर सांसद सुधाकर सिंह ने बच्चों का किया उत्साहवर्धन
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिले के राजपुर प्रखंड के राजपुर गांव में स्थित आई प्ले आई लर्न स्कूल का वार्षिक समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला, प्रोफेसर जनार्दन प्रसाद और मुखिया अनिल सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर विद्यालय के संचालक योगेंद्र कुमार ने अध्यक्षता की.
पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा वह गहना है जो जीवन के हर कठिन मार्ग को सुगम बना सकती है. उन्होंने कहा कि आज के समय में लड़के और लड़कियों में कोई भेदभाव नहीं रहना चाहिए और दोनों को समान अवसर देने की आवश्यकता है. खासकर ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए शिक्षा को प्राथमिकता देना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही समाज में परिवर्तन संभव है और आने वाली पीढ़ी को इस दिशा में आगे बढ़ाने की जरूरत है.
विद्यालय की निदेशिका समीक्षा तिवारी ने कहा कि विद्यालय बेहतर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की अपनी प्रतिबद्धता के साथ लगातार कार्य कर रहा है और आगामी वर्षों में भी अभिभावकों के सहयोग से बेहतर शैक्षणिक माहौल उपलब्ध कराया जाता रहेगा. उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने के लिए वे कृतसंकल्पित हैं और यह प्रयास जारी रहेगा. उन्होंने इस अवसर पर सभी छात्रों को ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया.
इस अवसर पर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष डॉ. शशांक शेखर को विशेष रूप से सम्मानित किया गया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि समाज के सबसे निचले पायदान पर रहने वाले बच्चों को भी शिक्षा के माध्यम से आगे बढ़ाने की आवश्यकता है. उन्होंने निजी स्कूलों से आग्रह किया कि वे प्रतिभाशाली और जरूरतमंद बच्चों को विशेष सुविधाएं दें. वहीं, प्रोफेसर जनार्दन प्रसाद ने शिक्षा के बदलते स्वरूप और उसकी बढ़ती महत्ता पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि आधुनिक समय में शिक्षा के बिना प्रगति संभव नहीं है और यह हर बच्चे का अधिकार है.
मुखिया अनिल सिंह ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय में पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियां और अन्य विषयों की भी जानकारी दी जानी चाहिए, क्योंकि यह सभी शिक्षा का अभिन्न अंग हैं. उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और उनकी संपूर्ण शिक्षा और विकास पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए.
कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. एक विशेष नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बच्चों ने किसानों की बदहाली और उनकी आर्थिक तंगहाली को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया. उनकी प्रस्तुति ने उपस्थित जनों को भावविभोर कर दिया और सभी ने छात्रों की इस संवेदनशीलता की सराहना की.
विद्यालय के संचालक योगेंद्र कुमार ने इस अवसर पर कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों में भी अपार प्रतिभा है और उनके समुचित विकास के लिए विद्यालय निरंतर प्रयासरत रहेगा. उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने के लिए वे कृतसंकल्पित हैं और यह प्रयास जारी रहेगा. उन्होंने इस अवसर पर सभी छात्रों को ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया.
कार्यक्रम के दौरान राजपुर के विधायक विश्वनाथ राम, बक्सर सांसद सुधाकर सिंह, रेड क्रॉस सचिव डॉ. श्रवण तिवारी, पैक्स अध्यक्ष विपिन सिंह, डॉ. सत्येंद्र सिंह, शिक्षक धनंजय मिश्र, धनंजय पांडेय, राजकुमार मिश्र, सुनील सिंह, निधु राय, पुष्पा देवी, नेहा राय, नेहा सिंह, काव्या सिंह और गुडन सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया.
इस भव्य वार्षिक समारोह के माध्यम से विद्यालय ने शिक्षा के महत्व को उजागर किया और ग्रामीण क्षेत्र में बच्चों को बेहतर अवसर प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया.
0 Comments