शादी के बाद से ही महिला अपने पति और परिवार के साथ वाराणसी में रहने लगी. पीड़िता का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही ससुरालवाले दहेज में दो लाख रुपये और एक बुलेट बाइक की मांग करने लगे. जब यह मांग पूरी नहीं हुई, तो उसे लगातार प्रताड़ित किया जाने लगा.
- ससुरालवालों पर प्रताड़ना का आरोप, पीड़िता ने दर्ज कराई एफआईआर
- महिला थाना पुलिस ने शुरू की जांच, कानूनी कार्रवाई की तैयारी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : दहेज में बुलेट बाइक और दो लाख रुपये की मांग को लेकर ससुरालवालों ने विवाहिता को प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया. इस मामले में पीड़िता ने महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
महिला थाना पुलिस के अनुसार, औद्योगिक थाना क्षेत्र की एक युवती की शादी वर्ष 2017 में कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के पीपराकर्णपुरा गांव निवासी सतीश चंद्र तिवारी के पुत्र कृष्णकांत त्रिपाठी उर्फ अनुज त्रिपाठी से हुई थी. शादी के बाद से ही महिला अपने पति और परिवार के साथ वाराणसी में रहने लगी. पीड़िता का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही ससुरालवाले दहेज में दो लाख रुपये और एक बुलेट बाइक की मांग करने लगे. जब यह मांग पूरी नहीं हुई, तो उसे लगातार प्रताड़ित किया जाने लगा.
पुल से फेंकने का आरोप
पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि 9 अप्रैल 2023 को दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालवालों ने उसे राजघाट पुल से नीचे फेंक दिया. गंभीर रूप से घायल अवस्था में उसका इलाज कराया गया. इसके बाद वह अपने मायके लौट आई. परिजनों और समाज के लोगों के हस्तक्षेप के बाद दोनों पक्षों में समझौता हुआ और विवाहिता दोबारा अपने ससुराल चली गई.
फिर से प्रताड़ना, बीच सड़क पर छोड़ा
हालांकि, ससुराल लौटने के बाद भी विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता रहा. 8 सितंबर 2024 को जब पीड़िता ने रुपये और बाइक लाने में असमर्थता जताई, तो ससुरालवाले उसे पड़री चौक पर अकेला छोड़कर भाग गए. इस घटना के बाद विवाहिता ने फिर से अपने मायके लौटकर न्याय की गुहार लगाई. कई बार समझौते के प्रयास किए गए, लेकिन ससुरालवालों का रवैया नहीं बदला.
एफआईआर दर्ज, पुलिस कार्रवाई में जुटी
पीड़िता ने आखिरकार महिला थाना में शिकायत दर्ज कराई. महिला थानाध्यक्ष कनिष्का तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
0 Comments