बक्सर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर : कटे होंठ एवं तालू के ऑपरेशन के लिए पंजीकरण शुरु

बच्चों को खाने-पीने, बोलने और सांस लेने में कठिनाई होती है. इस स्थिति का समय पर इलाज न होने से बच्चा जीवनभर परेशानियों का सामना कर सकता है. स्माइल ट्रेन संस्था ऐसे बच्चों को मुफ्त ऑपरेशन और उपचार उपलब्ध कराती है, जिससे वे सामान्य जीवन जी सकें.












                                           


- 24 मार्च को होगा निःशुल्क ऑपरेशन शिविर
- मां मुडेश्वरी चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में किया जाएगा पंजीकरण

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जन्म से कटे होंठ और कटे तालू की समस्या से जूझ रहे बच्चों के लिए एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है. यह शिविर स्माइल ट्रेन संस्था द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसमें योग्य बच्चों का पंजीकरण कर मुफ्त ऑपरेशन और उपचार की सुविधा दी जाएगी. यह शिविर 24 मार्च 2025 को मां मुडेश्वरी चिल्ड्रेन हॉस्पिटल एंड मदर केयर ब्लड बैंक, बक्सर में आयोजित किया जाएगा.

ऑपरेशन से पहले पंजीकरण अनिवार्य

स्माइल ट्रेन संस्था इस विशेष शिविर के माध्यम से उन बच्चों को सहायता प्रदान कर रही है, जिनके होंठ या तालू जन्म से कटे हुए हैं. इस प्रकार की समस्या वाले बच्चों के माता-पिता को पहले पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा. पंजीकरण की सुविधा मां मुडेश्वरी चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में उपलब्ध है, जो सोहनीपट्टी, नया बस स्टैंड के पास, बाईपास रोड, बक्सर में स्थित है.

चिकित्सा विशेषज्ञों की विशेष टीम करेगी ऑपरेशन

इस शिविर में सिप्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, लखनऊ के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ऑपरेशन करेगी. इस टीम का नेतृत्व प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ. आर. के. मिश्रा (एम.एस.एम.सी.एच) और डॉ. रितेश पुरवार (एम.एस.एम.सी.एच) करेंगे. प्लास्टिक सर्जन स्माइल ट्रेन, प्लास्टिक माइक्रोवेस्कुलर, बर्न एवं क्रेनियो-फेशियल सर्जरी विभाग के विशेषज्ञ भी इस शिविर में अपनी सेवाएं देंगे.

समस्या और समाधान

कटे होंठ और कटे तालू की समस्या से पीड़ित बच्चों को खाने-पीने, बोलने और सांस लेने में कठिनाई होती है. इस स्थिति का समय पर इलाज न होने से बच्चा जीवनभर परेशानियों का सामना कर सकता है. स्माइल ट्रेन संस्था ऐसे बच्चों को मुफ्त ऑपरेशन और उपचार उपलब्ध कराती है, जिससे वे सामान्य जीवन जी सकें.

शिविर में शामिल होने के लिए संपर्क करें

इस निःशुल्क शिविर का लाभ उठाने के लिए माता-पिता को जल्द से जल्द अपने बच्चे का पंजीकरण कराना होगा. अधिक जानकारी के लिए डॉ. मेजर पी. के. पाण्डेय से संपर्क किया जा सकता है. उनका फोन नंबर 9984550786, 9838724934, 9572174250 है. इसके अलावा, पंजीकरण से संबंधित जानकारी के लिए प्रोजेक्ट मैनेजर मोहम्मद आमीन खान (मोबाइल नंबर 9984550786) से भी संपर्क किया जा सकता है.

विशेष सुविधा

ऑपरेशन के बाद मरीजों की पूरी देखभाल विशेषज्ञों द्वारा की जाएगी. यह चिकित्सा शिविर एक सुनहरा अवसर है उन बच्चों के लिए जो जन्मजात विकृतियों से जूझ रहे हैं और जिनके परिवार महंगे ऑपरेशन का खर्च वहन नहीं कर सकते. स्माइल ट्रेन संस्था का यह प्रयास समाज के जरूरतमंद बच्चों के जीवन में खुशियां लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.










Post a Comment

0 Comments