होली की उमंग में डूबे प्रवासियों ने पारंपरिक संगीत और फगुआ गायन का भी आनंद लिया. कमलेश ओझा की अध्यक्षता में हुए फगुआ गायन ने समां बांध दिया, जिसमें लोगों ने जमकर थिरकते हुए उत्सव का आनंद उठाया.
- होली मिलन में उमड़ा सैकड़ों परिवारों का स्नेह-संगम
- गीत-संगीत, फगुआ और फूलों की बारिश के बीच बही होली की मस्ती
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नोएडा में बक्सर प्रवासी संघ द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. इस रंगारंग आयोजन में बक्सर सहित पूर्वांचल के दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले सैकड़ों प्रवासी परिवारों ने भाग लिया. लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल और फूलों की वर्षा कर गले मिलते हुए शुभकामनाएं दीं.
समारोह की अध्यक्षता बक्सर प्रवासी संघ के संयोजक विजय पंडित ने की. कार्यक्रम का शुभारंभ सुप्रसिद्ध कथावाचक गोविंद जी दूबे, पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे की पत्नी नीता चौबे, कैरियर लॉन्चर नोएडा के डायरेक्टर रामानुज मिश्रा, ओम शांति ओम ग्रुप के चेयरमैन शांति प्रकाश पांडेय, तनिष्क बक्सर के डायरेक्टर अनुराग पांडे और पत्रकार संत प्रसाद राय द्वारा दीप प्रज्वलन एवं मंत्रोच्चार के साथ किया गया.
होली की उमंग में डूबे प्रवासियों ने पारंपरिक संगीत और फगुआ गायन का भी आनंद लिया. कमलेश ओझा की अध्यक्षता में हुए फगुआ गायन ने समां बांध दिया, जिसमें लोगों ने जमकर थिरकते हुए उत्सव का आनंद उठाया.
कार्यक्रम में अविरल सारस्वत चौबे, पंकज दूबे, राहुल सांकृत्यायन, अमित पांडेय, आनंद राय, सुशील मिश्रा, विकास पांडेय, अभिषेक पांडेय, सूर्यभान राय, राजू पांडेय, सतेंद्र मिश्रा, मानवेंद्र चौबे, आदित्य वर्धनम, मनीष पांडेय, शशांक चौबे समेत सैकड़ों प्रवासी शामिल हुए.
हर साल की तरह इस बार भी बक्सर प्रवासी संघ के इस आयोजन ने पूर्वांचली समुदाय को एक मंच पर लाने का काम किया. उपस्थित लोगों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे सांस्कृतिक एकता का प्रतीक बताया और विजय पंडित व उनकी टीम को सफल आयोजन के लिए बधाई दी.
0 Comments