मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने शव की पहचान की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली. घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मृतका की पहचान के प्रयास में जुटी हुई है.
ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना, पहचान नहीं हो सकी
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जांच जारी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिकरौल नहर में सोमवार की सुबह संदिग्ध परिस्थिति में एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया. शव सोंधिला गांव के समीप पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास देखा गया. सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने शव की पहचान की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली. घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मृतका की पहचान के प्रयास में जुटी हुई है.
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि महिला की पहचान अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है. पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसकी पहचान और मौत के कारणों की जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है. इस बीच, सोशल मीडिया के माध्यम से भी मृतका की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है. मुफस्सिल थाना पुलिस ने आसपास के थानों को भी महिला के बारे में जानकारी भेजी है और आम लोगों से फोटो साझा कर पहचान में मदद करने की अपील की है. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा.
0 Comments