एसपी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हलचल तेज हो गई है. पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने स्पष्ट किया है कि कर्तव्य के प्रति लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
- तिलकराय हाता ओपी, यातायात थाना के अधिकारियों पर गिरी गाज
- पुलिस विभाग में मचा हड़कंप, एसपी ने की कड़ी कार्रवाई
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : सोमवार को पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में तीन पुलिस पदाधिकारियों को निलंबित कर दिया. इस कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है.
पुलिस कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, तिलकराय हाता ओपी के थानाध्यक्ष लालाबाबू सिंह को ड्यूटी में लापरवाही के कारण निलंबित किया गया है. वहीं, यातायात थाना में तैनात दारोगा दीपक कुमार और एसआई नरेश कुमार चौधरी पर भी कर्तव्य के प्रति लापरवाही का आरोप लगा है. इन दोनों अधिकारियों को भी एसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
एसपी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हलचल तेज हो गई है. पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने स्पष्ट किया है कि कर्तव्य के प्रति लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सतर्कता बरतने और अनुशासन में रहने की सख्त हिदायत दी है.
0 Comments