उन्होंने कई बार बिजली कंपनी को इस बारे में सूचना दी, लेकिन कंपनी के अधिकारी केवल देखने के बाद चले जाते हैं और कोई ठोस कदम नहीं उठाते. उनका कहना है कि यदि यह समस्या जल्द सुलझाई नहीं गई तो यह किसी भी समय जानलेवा हादसे का कारण बन सकती है.
![]() |
दरवाजे पर लटका बिजली का तार |
- मुसाफिर गंज वार्ड 14 में लटका है बिजली का तार
- वार्ड पार्षद और बिजली कंपनी के अधिकारी के बीच झड़प
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : मुसाफिर गंज वार्ड 14 स्थित सुरेश प्रसाद महतो के दरवाजे पर लगभग दो महीने से एक बिजली का तार लटका हुआ है. इस समस्या को लेकर स्थानीय वार्ड पार्षद शशि गुप्ता ने कहा कि उन्होंने कई बार बिजली कंपनी को इस बारे में सूचना दी, लेकिन कंपनी के अधिकारी केवल देखने के बाद चले जाते हैं और कोई ठोस कदम नहीं उठाते. उनका कहना है कि यदि यह समस्या जल्द सुलझाई नहीं गई तो यह किसी भी समय जानलेवा हादसे का कारण बन सकती है.
वार्ड पार्षद ने आरोप लगाया कि बिजली कंपनी को सिर्फ बिल वसूलने से मतलब है, जबकि उपभोक्ताओं की सुरक्षा की कोई परवाह नहीं की जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि यह उदाहरण साफ तौर पर दर्शाता है कि बिजली कंपनी की कार्यशैली में सुधार की आवश्यकता है.
वहीं, इस मामले में बिजली कंपनी के कनीय अभियंता अजीत कुमार ने स्थिति का ब्योरा देते हुए बताया कि जिस स्थान पर तार लटका हुआ है, वहां पहले एक घर के ऊपर एंगल लगाकर तार को लगाया गया था, लेकिन एंगल टूट जाने के कारण अब तार लटकने की स्थिति में है. उन्होंने यह भी बताया कि पास में ही एक अन्य घर का निर्माण हो रहा है और यदि गृह स्वामी की अनुमति मिलती है, तो तार को वहां नए एंगल को लगाकर उस से जोड़ा जा सकता है.
हालांकि, अजीत कुमार ने यह भी कहा कि यदि गृह स्वामी अनुमति नहीं देते हैं, तो मजबूरी में वहां हलका पोल लगाना पड़ेगा, जो फिलहाल बिजली कंपनी के पास उपलब्ध नहीं है. उन्होंने कहा कि जैसे ही पोल आएगा, उसकी स्थापना की जाएगी और समस्या का समाधान किया जाएगा.
बहरहाल, पूरे मामले से स्पष्ट है कि अगर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो यह लापरवाही बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है, और इससे स्थानीय निवासियों की सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है.
0 Comments