प्लाई व्यवसायी ने की आत्महत्या, धोती के सहारे पंखे से लगाया फंदा

टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है, जिसने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं. पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है कि कहीं यह आत्महत्या के अलावा कोई अन्य कारण से तो नहीं जुड़ा है. 











                                           



- कर्ज से परेशान होकर उठाया कदम, पुलिस कर रही जांच

डुमरांव नगर थाना क्षेत्र के जवाहर मंदिर इलाके

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : डुमरांव नगर थाना क्षेत्र के जवाहर मंदिर इलाके में एक व्यक्ति ने पंखे में धोती का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. प्रारंभिक जांच में कर्ज से परेशान होने की बात सामने आई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मृतक की पहचान प्लाई व्यवसायी सुनील कुमार चौरसिया (55) के रूप में हुई है. डुमरांव नगर थानाध्यक्ष शम्भू भगत ने बताया कि मृतक पर कर्ज था, जिससे वे मानसिक रूप से परेशान थे. आशंका जताई जा रही है कि इसी कारण उन्होंने आत्महत्या की होगी. वहीं, मृतक के पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि तीन साल पहले उनकी पत्नी का निधन कैंसर से हो गया था, जिसके बाद वह आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे. हालांकि, वे इतना बड़ा कदम उठा लेंगे, इसकी कल्पना परिवार को नहीं थी.

एफएसएल टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है, जिसने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं. पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है कि कहीं यह आत्महत्या के अलावा कोई अन्य कारण से तो नहीं जुड़ा है. स्थानीय लोगों के अनुसार, सुनील कुमार चौरसिया सरल स्वभाव के व्यक्ति थे और प्लाई का व्यवसाय करते थे. उनकी अचानक आत्महत्या से इलाके में शोक का माहौल है.












Post a Comment

0 Comments