देवराढ़ गांव में सिरकटी लाश मिलने से सनसनी

परिजन उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा था. इसी बीच जब ग्रामीणों ने बगेन गोला थाना क्षेत्र के देवराढ़ गांव के एक सूनसान इलाके में शव देखा, तो तुरंत पुलिस को सूचित किया गया. परिजन मौके पर पहुंचे और शव की पहचान की.











                                           


  • आरा जिले के युवक के रूप में हुई मृतक की पहचान 
  • अवैध संबंध में हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के बगेन गोला थाना क्षेत्र के देवराढ़ गांव के बाधार में एक युवक का सिरकटा शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. मृतक की पहचान आरा जिला के धनगाई थाना क्षेत्र के कुनई गांव निवासी उमेश चौधरी (30) के रूप में हुई.

घटना की सूचना मिलते ही एसपी शुभम आर्य खुद मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उमेश चौधरी एक ईंट भट्ठे पर काम करता था और कुछ दिनों से लापता था. परिजन उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा था. इसी बीच जब ग्रामीणों ने बगेन गोला थाना क्षेत्र के देवराढ़ गांव के एक सूनसान इलाके में शव देखा, तो तुरंत पुलिस को सूचित किया गया. परिजन मौके पर पहुंचे और शव की पहचान की.

हत्या की आशंका, पुलिस जुटी जांच में

थानाध्यक्ष ने बताया कि शव पूरी तरह नग्न अवस्था में मिला, जिससे यह साफ जाहिर होता है कि युवक की हत्या कहीं और की गई और साक्ष्य मिटाने के लिए शव को दूरस्थ इलाके में फेंका गया. पुलिस को शक है कि हत्या अवैध संबंधों से जुड़ी हो सकती है. हालांकि, पुलिस अभी इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और सभी संभावित पहलुओं को खंगाल रही है.

फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और बाद में परिजनों को सौंप दिया. इस हत्याकांड में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि शव का सिर मौके से गायब था. पुलिस सिर की तलाश कर रही है और अपराधियों तक पहुंचने के लिए साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है.

इस वीभत्स घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही अपराधियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.











Post a Comment

0 Comments