कहा, "हमारे पर्व और त्योहार न केवल उत्सव होते हैं, बल्कि वे समाज में प्रेम, समरसता और सौहार्द्र का संदेश भी देते हैं. इन्हें आत्मसात करना आवश्यक है, ताकि हम एक सुंदर और स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकें."
- बच्चों ने गुलाल और पुष्प वर्षा कर मनाया त्योहार
- विद्यालय सचिव बोले – पर्व हमें आपसी समरसता का संदेश देते हैं
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : शहर के बाईपास रोड स्थित बिहार सेंट्रल स्कूल में बुधवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सीनियर और जूनियर वर्ग के बच्चों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर तथा पुष्प वर्षा कर होली खेली. साथ ही, सभी ने आपसी भाईचारे और प्रेमभाव के साथ त्योहार की शुभकामनाएं भी दीं. यह आयोजन स्कूल में हर वर्ष होली की छुट्टी के पूर्व किया जाता है, ताकि विद्यार्थियों में आपसी समरसता और बंधुत्व की भावना विकसित हो.
विद्यालय के सचिव सरोज सिंह ने कहा कि स्कूल में होली मिलन समारोह आयोजित करने का उद्देश्य नई पीढ़ी को भारतीय संस्कृति और त्योहारों के महत्व से परिचित कराना है. उन्होंने कहा, "हमारे पर्व और त्योहार न केवल उत्सव होते हैं, बल्कि वे समाज में प्रेम, समरसता और सौहार्द्र का संदेश भी देते हैं. इन्हें आत्मसात करना आवश्यक है, ताकि हम एक सुंदर और स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकें."
समारोह में शामिल बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ एक-दूसरे पर फूलों की वर्षा की और रंगों के माध्यम से अपने प्रेम और सौहार्द्र को व्यक्त किया. इस अवसर पर कक्षा 8 के छात्र शशिचंद्र ने कहा, "जैसे प्रकृति अपने नए स्वरूप में परिवर्तित होती है, वैसे ही हमें भी अपने विचारों को सकारात्मकता की ओर ले जाना चाहिए, ताकि हम एक श्रेष्ठ जीवन जी सकें." वहीं, कक्षा 8 की ही छात्रा राजलक्ष्मी ने कहा, "होली केवल रंगों का त्योहार नहीं है, बल्कि यह मानव प्रकृति के परम प्राकट्य और आनंद का प्रतीक है."
समारोह के दौरान बच्चों ने पारंपरिक होली गीतों पर नृत्य किया और विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपने उत्साह को प्रकट किया. कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को गुलाल और मिठाई वितरित की गई. विद्यालय प्रबंधन ने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए बच्चों को सांस्कृतिक आयोजनों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया.
0 Comments