छात्रों की रचनात्मकता की सराहना करते हुए कहा कि हर छात्र में कोई न कोई विशेष गुण होता है. उन्होंने कहा, “असफलता से घबराने के बजाय आत्मविश्वास बनाए रखना जरूरी है. निरंतर प्रयास से सफलता अवश्य मिलती है.” उन्होंने बच्चों को सकारात्मक सोच और आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी.
- विद्यार्थियों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन
- जिलाधिकारी ने बच्चों को दी सफलता के मंत्र
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : एस एस कॉन्वेंट स्कूल के 15वें वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बक्सर जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल उपस्थित रहे.
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई. पूरे आयोजन में ‘राम सिया राम’, ‘अपना बिहार’ और ‘आईगिरी नंदिनी’ मंत्र पर प्रस्तुत सांस्कृतिक नृत्य मुख्य आकर्षण रहे. ‘अपना बिहार’ नृत्य-संगीत ने राज्य की सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत किया, जबकि ‘राम सिया राम’ की भक्ति भावनाओं से ओतप्रोत प्रस्तुति ने दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया.
‘आईगिरी नंदिनी’ नृत्य ने बटोरी वाहवाही
बंगाली पारंपरिक नृत्य पर आधारित ‘आईगिरी नंदिनी’ मंत्र की प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. माँ दुर्गा की शक्ति और स्त्री सशक्तिकरण को दर्शाने वाले इस नृत्य को तालियों की गड़गड़ाहट मिली. पारंपरिक परिधान में सजी छात्रा की भावपूर्ण मुद्राएँ और लयबद्ध नृत्य ने कार्यक्रम को विशेष ऊँचाई दी.
जिलाधिकारी ने आत्मविश्वास बढ़ाने पर दिया जोर
मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने छात्रों की रचनात्मकता की सराहना करते हुए कहा कि हर छात्र में कोई न कोई विशेष गुण होता है. उन्होंने कहा, “असफलता से घबराने के बजाय आत्मविश्वास बनाए रखना जरूरी है. निरंतर प्रयास से सफलता अवश्य मिलती है.” उन्होंने बच्चों को सकारात्मक सोच और आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी.
प्रधानाध्यापक और निदेशिका ने व्यक्त किए विचार
प्रधानाध्यापक त्रिलोचन कुमार ने विद्यालय की 15 वर्षों की यात्रा को स्मरण करते हुए कहा कि यह केवल एक शिक्षण संस्थान नहीं, बल्कि संस्कारों की पाठशाला है. वहीं, स्कूल की निदेशिका वंदना राय ने कहा, “शिक्षा केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि उसमें कला, संस्कृति और सामाजिक चेतना का समावेश भी आवश्यक है.”
छात्रों और शिक्षकों की विशेष भागीदारी
कार्यक्रम में सोनाली कुमारी, संजना कुमारी, साक्षी राय, दिव्यांशु राय, वर्षा कुमारी, सृष्टि केशरी, अभिषेक कुमार, मोनालिका कुमारी, अल्का कुमारी, आर्या, मनीष कुमार, अंकिता ओझा सहित कई छात्रों ने भाग लिया. शिक्षकों में अजय सिंह, अजीत तिवारी, राजीव सिंह, आयुष गुप्ता, प्रमोद कुमार, जिज्ञासा कुमारी, लालसा मिश्रा, नूतन राय, मोनिका, संजना कुमारी, अनु कुमारी, निशा कुमारी, नीलम कुमारी, इशरत जहां आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
कार्यक्रम का समापन होली के पारंपरिक गीतों पर रंगारंग नृत्य के साथ हुआ, जिससे माहौल उमंग और उत्साह से भर गया. विद्यालय प्रबंधन समिति ने इस आयोजन की सफलता पर सभी को धन्यवाद दिया और शिक्षा व संस्कार की परंपरा को और आगे बढ़ाने का संकल्प लिया.
वीडियो :
0 Comments