परीक्षा में अनीश ने ऑल इंडिया रैंक 303 हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. परिणाम की घोषणा बीती रात हुई, और इसके बाद से उनके परिवार और गांव में खुशी का माहौल है.
- विदेश मंत्रालय में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के पद पर हुआ चयन
- परिवार के साथ गांव में जश्न, अनीश की सफलता पर बधाइयां
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के धनसोई थाना क्षेत्र के खरवनिया गांव के अनीश कुमार सिंह का चयन एसएससी सीजीएल 2024 परीक्षा के तहत विदेश मंत्रालय में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ASO) के पद पर हुआ है. इस परीक्षा में अनीश ने ऑल इंडिया रैंक 303 हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. परिणाम की घोषणा बीती रात हुई, और इसके बाद से उनके परिवार और गांव में खुशी का माहौल है.
अनीश के परिवार और गांववाले उनकी इस सफलता से बेहद खुश हैं. उनके बड़े भाई उमेश सिंह और डॉक्टर प्रमोद सिंह ने बताया कि पूरे गांव में खुशी का माहौल है. मिठाई बांटी गई और उनके इस ऐतिहासिक सफलता को लेकर जश्न मनाया गया. अनीश की मेहनत और समर्पण ने न केवल उनके परिवार को गर्वित किया, बल्कि पूरे गांव में एक प्रेरणा का स्रोत बन गया है.
शैक्षिक पृष्ठभूमि और कठिनाइयों को पार करते हुए सफलता
अनीश ने अपनी शिक्षा की शुरुआत धनसोई के गांधी स्मारक उच्च विद्यालय से की. यहां से उन्होंने मैट्रिक की परीक्षा में 83% अंक प्राप्त किए. इसके बाद, उन्होंने इंटरमीडिएट और स्नातक की पढ़ाई आरा स्थित डी. जैन कॉलेज से की, जहां से उन्होंने 86% अंक हासिल किए. अनीश का कहना है कि उनकी सफलता का राज उनकी मेहनत, धैर्य और परिवार से मिले समर्थन में छिपा है.
अनीश के पिता मुरारी सिंह खेती-बाड़ी करते हैं, जबकि उनकी माता गृहणी हैं. घर की आर्थिक स्थिति सामान्य होने के बावजूद अनीश ने अपनी मेहनत और लगन से यह सफलता प्राप्त की. उनके बड़े भाई उमेश सिंह कोचस पावर ग्रिड में कार्यरत हैं, और उन्होंने भी अनीश को हमेशा प्रेरित किया.
गांव में खुशी का माहौल और प्रेरणा
अनीश की सफलता से न केवल उनका परिवार गर्वित है, बल्कि उनके गांव के लोग भी उन्हें प्रेरणा के रूप में देख रहे हैं. अनीश का मानना है कि शिक्षा एकमात्र साधन है, जिसके माध्यम से किसी भी मुश्किल को पार किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि उनका सपना विदेश मंत्रालय में काम करने का था, और यह सफलता उन्हें एक नई दिशा देगी.
अनीश की इस सफलता से गांव के अन्य युवाओं को भी अपनी शिक्षा में मेहनत और ईमानदारी से जुटने की प्रेरणा मिल रही है. उनके प्रयासों और सफलता ने यह साबित कर दिया कि किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सही मार्गदर्शन और कड़ी मेहनत आवश्यक है.
0 Comments