पुलिस गश्त के दौरान चौसा स्टेशन के पास सड़क किनारे एक किशोरी को अचेत अवस्था में देखा गया. पुलिसकर्मियों ने तुरंत उसे सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मृतक किशोरी की पहचान करने के बाद उसके परिजनों को सूचना दी.
- इलाज के दौरान सदर अस्पताल में तोड़ा दम
- पोस्टमार्टम कराने से परिजनों ने किया इनकार
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चौसा स्टेशन के समीप एक किशोरी संदिग्ध परिस्थिति में सड़क किनारे मिली, जिसे पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया. इलाज के दौरान सदर अस्पताल में उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे, लेकिन उन्होंने किशोरी का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया.
मंगलवार की रात पुलिस गश्त के दौरान चौसा स्टेशन के पास सड़क किनारे एक किशोरी को अचेत अवस्था में देखा गया. पुलिसकर्मियों ने तुरंत उसे सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मृतक किशोरी की पहचान करने के बाद उसके परिजनों को सूचना दी.
परिजन अस्पताल पहुंचे और उन्होंने पुलिस को बताया कि किशोरी मानसिक रूप से विक्षिप्त थी और संभवतः उसने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया होगा. इसी आधार पर उन्होंने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया. पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.
इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि परिजनों ने किशोरी के मानसिक विक्षिप्त होने की जानकारी दी और पोस्टमार्टम नहीं कराने की गुजारिश की. हालांकि, यदि परिजन कोई नई जानकारी देते हैं या किसी तरह की आपत्ति जताते हैं, तो मामले की आगे जांच की जाएगी.
0 Comments