बैठक के दौरान आगामी चुनावों में पार्टी की भूमिका, संगठन विस्तार, जनसंपर्क अभियान और रणनीतिक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई. प्रदेश कोषाध्यक्ष अरविंद सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि चुनावी तैयारियों को तेज किया जाए और जनता के बीच जाकर पार्टी की विचारधारा को प्रभावी रूप से रखा जाए.
![]() |
कार्यक्रम को संबोधित करते तथागत हर्षवर्धन |
- प्रदेश कोषाध्यक्ष अरविंद सिंह ने की पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक
- 11 अप्रैल को पटना बैठक में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता होंगे शामिल
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों को लेकर जन सुराज पार्टी सक्रिय हो गई है. इसी क्रम में पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष अरविंद सिंह ने बक्सर का दौरा किया. उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति पर चर्चा की और संगठन को मजबूत करने की योजना बनाई. बैठक में जिले और प्रखंड स्तर के प्रमुख पदाधिकारी भी मौजूद रहे.
बैठक में मुख्य रूप से जिला प्रभारी तथागत हर्षवर्धन, जिला अध्यक्ष जयराम कुशवाहा, जिला महिला अध्यक्ष आशु कुमारी श्रीवास्तव, जिला संगठन महासचिव अरविंद पांडे, प्रदेश महिला उपाध्यक्ष रेखा कुशवाहा, स्टेट कोर कमिटी सदस्य बजरंगी मिश्रा, बक्सर नगर अध्यक्ष विकास पांडे और जिला किसान अध्यक्ष दिवाकर पाठक समेत कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.
चुनावी तैयारियों पर मंथन
बैठक के दौरान आगामी चुनावों में पार्टी की भूमिका, संगठन विस्तार, जनसंपर्क अभियान और रणनीतिक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई. प्रदेश कोषाध्यक्ष अरविंद सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि चुनावी तैयारियों को तेज किया जाए और जनता के बीच जाकर पार्टी की विचारधारा को प्रभावी रूप से रखा जाए. उन्होंने संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूत करने की जरूरत बताई.
जिला प्रभारी तथागत हर्षवर्धन ने कहा कि "11 अप्रैल को पटना में होने वाली बैठक में बक्सर जिले से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और समर्थकों को लेकर जाया जाएगा. जन सुराज पार्टी का लक्ष्य बिहार में एक सशक्त और जनहितकारी सरकार बनाना है, जिसके लिए कार्यकर्ता पूरी निष्ठा से काम कर रहे हैं."
संगठन को मजबूत करने पर जोर
जिला अध्यक्ष जयराम कुशवाहा ने संगठन की मजबूती पर जोर देते हुए कहा कि "बिहार में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए हमें जनसंपर्क अभियान को और मजबूत करना होगा. कार्यकर्ताओं को जोड़कर पार्टी की विचारधारा को जनता तक ले जाना हमारी प्राथमिकता है."
इसी क्रम में जिला महिला अध्यक्ष आशु कुमारी श्रीवास्तव ने कहा कि "आगामी विधानसभा चुनाव में जन सुराज पार्टी मजबूती से अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगी और बिहार में एक नई राजनीतिक धारा स्थापित करेगी."
जनता के बीच मजबूत होगी पार्टी की पकड़
बैठक में मौजूद अन्य पदाधिकारियों ने भी संगठन के विस्तार और चुनावी तैयारियों को लेकर अपने सुझाव रखे. उन्होंने भरोसा जताया कि पार्टी बक्सर जिले में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराएगी और जनता के बीच अपनी विचारधारा को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करेगी.
0 Comments