व्यवहार न्यायालय के न्यायाधीश को दी गई विदाई

कहा कि न्यायिक प्रक्रिया की सफलता में दोनों की अहम भूमिका होती है और इसका संतुलन बनाए रखना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि उन्होंने यहां अपने कार्यकाल में काफी कुछ सीखा और अधिवक्ताओं के साथ अच्छे संबंध बनाए.

 












                                           


  • जिला अपर सत्र न्यायाधीश बिजेंद्र कुमार का हुआ स्थानांतरण
  • अधिवक्ताओं ने सम्मानित कर दी शुभकामनाएं

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को जिला अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम बिजेंद्र कुमार की विदाई समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने उन्हें अंगवस्त्र, बुके और मिठाई देकर सम्मानित किया. उनके सम्मान में आयोजित इस कार्यक्रम में अधिवक्ताओं ने उनके कार्यकाल की सराहना की और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.

न्यायाधीश बिजेंद्र कुमार का स्थानांतरण बेतिया कर दिया गया है. इस मौके पर उन्होंने अधिवक्ताओं से संवाद किया और न्यायिक प्रक्रिया में बार और बेंच के सामंजस्य पर बल दिया. उन्होंने कहा कि न्यायिक प्रक्रिया की सफलता में दोनों की अहम भूमिका होती है और इसका संतुलन बनाए रखना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि उन्होंने यहां अपने कार्यकाल में काफी कुछ सीखा और अधिवक्ताओं के साथ अच्छे संबंध बनाए.

उन्होंने जूनियर अधिवक्ताओं को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि इस पेशे में ईमानदारी और धैर्य आवश्यक है. जो व्यक्ति इन मूल्यों का पालन करेगा, वह निश्चित रूप से आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि अधिवक्ता अपने कर्तव्यों का पालन निष्ठा से करें और न्याय के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं.

इस विदाई समारोह में कई अधिवक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए और न्यायाधीश बिजेंद्र कुमार के कार्यकाल की सराहना की. अधिवक्ताओं ने कहा कि उनके मार्गदर्शन में न्यायालय परिसर में न्यायिक प्रक्रिया सुचारू रूप से चली और उन्होंने न्याय के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को निभाया.

इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बबन ओझा, अपर लोक अभियोजक गोपाल जी शर्मा, शशि भूषण सिंह, सुरेंद्र सिंह, आदित्य कुमार वर्मा, रामनाथ ठाकुर, विनोद कुमार सिंह, जयराम सिंह, अजय कुमार, जयप्रकाश चौबे, मनोज प्रधान, विनय कुमार ओझा, जितेंद्र सिंह, धीरज राय सहित कई अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे.











Post a Comment

0 Comments