परिश्रम से ही मिलती है सफलता : अविनाश दत्त

बताया कि “विद्वान सर्वत्र पूज्यते.” इसलिये, छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद से भी जुड़ना चाहिए, ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सके. उन्होंने छात्रों से यह भी कहा कि छात्र जीवन के बाद भी उन्हें समय निकालकर साहित्यिक पुस्तकों में रुचि बनाए रखनी चाहिए.













                                           



- दत्त क्लासेस में सम्मानित छात्रों को दी प्रेरणा
- अविनाश दत्त ने छात्रों को दिए अध्ययन और खेलकूद से जुड़ने के टिप्स

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : “परिश्रम का दूसरा कोई विकल्प नहीं है। प्रत्येक छात्र-छात्रा में अच्छा करने की अद्भुत क्षमता है, लेकिन सही दिशा-निर्देशन के साथ-साथ उन्हें मोटिवेट करना जरूरी है,” यह बात दत्त क्लासेस के निदेशक अविनाश दत्त ने रविवार को आयोजित छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह के दौरान कही. उन्होंने कहा कि छात्रों को उत्साहित करने के लिए उन्हें एक-दूसरे से तुलना करने के बजाय उनकी मेहनत और समर्पण को सराहा जाना चाहिए.

अविनाश दत्त ने कार्यक्रम के दौरान यह भी बताया कि “विद्वान सर्वत्र पूज्यते.” इसलिये, छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद से भी जुड़ना चाहिए, ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सके. उन्होंने छात्रों से यह भी कहा कि छात्र जीवन के बाद भी उन्हें समय निकालकर साहित्यिक पुस्तकों में रुचि बनाए रखनी चाहिए, क्योंकि यह जीवन को एक नई दिशा प्रदान करता है.

कार्यक्रम में सम्मानित छात्रों को विशेष रूप से बधाई दी गई. दत्त क्लासेस चुरामनपुर शाखा के छात्र मोहित कुमार ने बोर्ड परीक्षा में 445 अंक प्राप्त किए, जिसमें गणित में 91 अंक प्राप्त किए. वहीं, हिमांशु कुमार ने 441 अंक प्राप्त किए और गणित में 97 अंक प्राप्त किए. श्वेता पाण्डेय को विज्ञान में 90 अंक मिले। इन छात्रों की उपलब्धि ने उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण को दर्शाया.

इस कार्यक्रम में दत्त क्लास चुरामनपुर शाखा के शिक्षक अमित कुमार यादव के अलावा छात्र-छात्राएं नीतीश, रीना, हर्षित, टप्पू पाल, दीपू गुप्ता, रोहित आदि भी उपस्थित थे। सभी ने अपनी सफलता को समर्पित करने की प्रेरणा ली और यह संकल्प लिया कि वे भविष्य में भी इसी तरह मेहनत और परिश्रम से आगे बढ़ेंगे.

अविनाश दत्त का यह संदेश स्पष्ट था कि सफलता केवल मेहनत और निरंतर प्रयास से ही संभव है, और यह छात्रों को हमेशा प्रेरित करता रहेगा.










Post a Comment

0 Comments