कहना है कि जिले में अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त और अपराध पर नियंत्रण के लिए लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत यह गिरफ्तारी संभव हुई.
- बाइक सवारों की संदिग्ध हरकतों से पुलिस हुई सतर्क
- हथियार के स्रोत और उद्देश्य की जांच में जुटी पुलिस
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान तीन संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया है. तलाशी लेने पर उनके पास से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए. पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है.
इटाढ़ी थाना पुलिस के अनुसार, शुक्रवार को पुलिस टीम नियमित वाहन जांच अभियान चला रही थी. इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन युवक पुलिस बैरिकेडिंग की ओर बढ़े. पुलिस ने जब उन्हें रोकने का इशारा किया, तो वे हड़बड़ा गए. उनकी घबराहट देख पुलिस को संदेह हुआ, जिसके बाद उनकी तलाशी ली गई. तलाशी में उनके पास से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए. इसके बाद पुलिस ने तुरंत तीनों को गिरफ्तार कर लिया और उनकी पहचान सिकरौल थाना क्षेत्र के नरहनडीह गांव के रहने वाले झमन चौधरी के पुत्र प्रकाश कुमार, कमल सिंह के पुत्र सुमन कुमार और रमेश सिंह के पुत्र विवेक कुमार के रूप में हुई.
हथियार रखने का मकसद पता लगाने में जुटी पुलिस
इटाढ़ी थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवकों से गहन पूछताछ की जा रही है. पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि वे हथियार कहां से लाए और इसे किस उद्देश्य से इस्तेमाल करने की योजना बना रहे थे. आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
पुलिस का कहना है कि जिले में अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त और अपराध पर नियंत्रण के लिए लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत यह गिरफ्तारी संभव हुई. पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इनके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो नहीं है.
0 Comments