बिजली के करंट से महिला उद्यमी की मौत, मुआवजे की उठी मांग

इस हादसे के बाद ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग की. वहीं, घटना की सूचना पाकर डुमरांव विधायक डॉ. अजीत सिंह और पंचायत मुखिया श्रवण कुमार भी गांव पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी.












                                           


  • गांव में छाया मातम, विधायक और मुखिया ने परिजनों को बंधाया ढांढस 
  • महिला के प्रयासों से कई लोगों को मिला था रोजगार

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिले के मुरार थाना क्षेत्र के बैदा गांव में जूता-चप्पल फैक्ट्री संचालक अजय राम की पत्नी सम्मुखा देवी (40) की करंट लगने से मौत हो गई. घटना शुक्रवार सुबह की है, जब वे घर के सामने स्थित पानी की टंकी के पास होली की सफाई कर रही थीं. इसी दौरान वे पोल से टूटकर गिरे बिजली के तार की चपेट में आ गईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर जुट गए और पुलिस को खबर दी. पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस हादसे के बाद ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग की. वहीं, घटना की सूचना पाकर डुमरांव विधायक डॉ. अजीत सिंह और पंचायत मुखिया श्रवण कुमार भी गांव पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी.

मिली जानकारी के अनुसार, सम्मुखा देवी मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत जूता-चप्पल निर्माण का कार्य करती थीं. उनके इस कार्य से गांव के दर्जनों लोगों को रोजगार मिला हुआ था. गांव के लोग उनके हुनर और मेहनत की सराहना करते थे. लेकिन इस हादसे से न केवल उनके परिवार बल्कि उन मजदूरों के परिवारों पर भी संकट आ गया है, जो उनकी फैक्ट्री से जुड़े हुए थे.

पंचायत मुखिया श्रवण कुमार ने इस घटना को बेहद दुखद बताते हुए कहा कि होली का पर्व चल रहा है और ऐसे समय में यह हादसा पूरे गांव को शोक में डुबो गया है. उन्होंने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की.

विधायक ने दिए मुआवजे के निर्देश

डुमरांव विधायक डॉ. अजीत सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही वे गांव पहुंचे और घटना की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि सम्मुखा देवी अपने परिवार के लिए एक मजबूत स्तंभ थीं और उनके असमय निधन से परिवार पर बड़ा संकट आ गया है. उन्होंने अधिकारियों से बात कर पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने का निर्देश दिया.

पुलिस कर रही जांच

मुरार थानाध्यक्ष अमन कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है. उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.











Post a Comment

0 Comments