ऑल इंडिया रैंक 502 और सौरभ कुमार ने ऑल इंडिया रैंक 1622 प्राप्त किया. उनकी इस सफलता पर परिजनों और गांव के लोगों ने हर्ष व्यक्त किया और मिठाइयां खिलाकर उन्हें शुभकामनाएं दीं.
- एसएससी सीजीएल परीक्षा 2024 में मिली सफलता
- परिवार और गांव में जश्न का माहौल
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नावानगर गांव निवासी लक्ष्मी जी राइस मिल के विद्यासागर साह के पोते सौरभ कुमार और सिंधु कुमार गुप्ता ने एसएससी सीजीएल 2024 परीक्षा में सफलता हासिल कर परिवार और गांव का नाम रोशन किया है. सौरभ का चयन वित्त मंत्रालय में प्रिवेंटिव ऑफिसर के पद पर हुआ है, जबकि सिंधु को विदेश मंत्रालय में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के रूप में नियुक्ति मिली है. इस उपलब्धि के बाद परिवार और गांव में खुशी का माहौल है, और लोगों ने मिठाइयां बांटकर जश्न मनाया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सौरभ और सिंधु के पिता मुन्ना कुमार गुप्ता पूर्व में सीआईएसएफ में कार्यरत थे और अब सेवानिवृत्त हो चुके हैं, जबकि उनकी मां गृहिणी हैं. दोनों भाइयों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा विद्यासागर साह, पिता मुन्ना कुमार गुप्ता, चाचा अजय कुमार गुप्ता और महेंद्र कुमार साह सहित पूरे परिवार को दिया है.
मेहनत और दृढ़संकल्प से मिली सफलता
सौरभ कुमार और सिंधु कुमार गुप्ता का मानना है कि शिक्षा ही वह माध्यम है जिससे हर मुश्किल को पार किया जा सकता है. सिंधु ने कहा, "मेरा सपना विदेश मंत्रालय में जाने का था, जो अब पूरा हो गया." वहीं, सौरभ ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, "वित्त मंत्रालय में काम करने की मेरी इच्छा थी, जो इस सफलता से पूरी हुई है."
इस परीक्षा में सिंधु कुमार गुप्ता ने ऑल इंडिया रैंक 502 और सौरभ कुमार ने ऑल इंडिया रैंक 1622 प्राप्त किया. उनकी इस सफलता पर परिजनों और गांव के लोगों ने हर्ष व्यक्त किया और मिठाइयां खिलाकर उन्हें शुभकामनाएं दीं.
गांव के युवाओं के लिए बने प्रेरणा स्रोत
सौरभ और सिंधु की सफलता ने न केवल उनके परिवार को गर्वित किया, बल्कि गांव के अन्य युवाओं के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनी है. उनकी मेहनत और लगन ने यह साबित कर दिया कि यदि दृढ़ निश्चय के साथ प्रयास किया जाए, तो किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है.
0 Comments