आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत, गांव में छाया मातम

घटना के तुरंत बाद खेत के पास काम कर रहे ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे. परिजनों को जैसे ही खबर मिली, वे भी आनन-फानन में वहां पहुंचे. घायल दीपक को तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 











                                           


  • तेज बारिश के बीच खेत में घास काट रहा था युवक
  • परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया, डॉक्टरों ने मृत घोषित किया

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र के मंगोलपुर गांव में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ. खेत में घास काटने गए एक युवक की जान अचानक बदले मौसम और आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चली गई. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया, वहीं पूरे गांव में शोक का माहौल व्याप्त हो गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मिली जानकारी के अनुसार, मंगोलपुर गांव निवासी शंभू नोनिया का बेटा दीपक चौहान सुबह करीब 11 बजे खेत में घास काटने गया था. उस समय मौसम साफ था, लेकिन अचानक बादल घिर आए और तेज गर्जना के साथ बारिश शुरू हो गई. इसी दौरान एक तेज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आकर दीपक गंभीर रूप से झुलस गया.

घटना के तुरंत बाद खेत के पास काम कर रहे ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे. परिजनों को जैसे ही खबर मिली, वे भी आनन-फानन में वहां पहुंचे. घायल दीपक को तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

गांव में शोक, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

दीपक चौहान चार भाइयों में सबसे छोटा था. उसकी असमय मौत से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. गांव के लोगों का कहना है कि दीपक मिलनसार और मेहनती युवक था. उसकी मौत से पूरा गांव सदमे में है और हर कोई परिवार को सांत्वना देने पहुंच रहा है.

पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम, दी सुरक्षा की सलाह

इटाढ़ी थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और फिर परिजनों को सौंप दिया. उन्होंने लोगों से अपील की कि खराब मौसम के दौरान खेतों या खुले स्थानों में जाने से बचें, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके.

गौरतलब है कि मानसून के दौरान आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं बढ़ जाती हैं. प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है और कहा है कि बारिश के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें और खुले मैदानों में जाने से बचें.











Post a Comment

0 Comments