सदर प्रखण्ड में 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति का गठन

अधिसूचना में यह भी स्पष्ट किया गया है कि विभागीय संकल्प के अनुसार प्रखण्ड के लोकसभा सदस्य तथा उस प्रखण्ड में स्थायी रूप से रहने वाले राज्यसभा सदस्य इस समिति के पदेन सदस्य होंगे. 

 








                                           




  • -सरकार ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत 15 सदस्यों के नाम किए घोषित
  • रिक्त पदों पर बाद में किया जाएगा मनोनयन

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बिहार सरकार के मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग द्वारा बक्सर जिले के बक्सर प्रखण्ड में प्रखण्ड स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति का गठन कर दिया गया है. विभाग के संकल्प के आलोक में इस समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों की घोषणा की गई है. जारी अधिसूचना के अनुसार कुल 15 सदस्यों को नामित किया गया है, जबकि शेष रिक्तियों पर मनोनयन आगे किया जाएगा.

जारी अधिसूचना के अनुसार, न्यू बाजार सब्जी मंडी के अजय कुमार वर्मा को समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. अर्जुनपुर निवासी विश्वनाथ कुमार को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. अन्य सदस्यों में खलासी मोहल्ला निवासी ज्वाला सैनी, कम्हरिया के अजय भट्ट, पड़री के दीपक कुमार सिंह उर्फ अमित कुमार सिंह, कृतपुरा के सोनू कुमार राय, दहिबर के रविशंकर प्रसाद, मंझरिया के किशोरी राम, बोक्सा के अर्जुन सिंह, पीपी रोड निवासी संजय चौधरी, सोहनीपट्टी के राजेश कुशवाहा, स्टेशन रोड के पंकज मानसिंहका, वार्ड संख्या 4 निवासी प्रभु कुमार गोड, खुंटहा पंचायत के रामोबरिया की कंचन देवी और नदांव के प्रमोद चौहान को शामिल किया गया है.

समिति के शेष पदों पर नामों की घोषणा बाद में की जाएगी. अधिसूचना में यह भी स्पष्ट किया गया है कि विभागीय संकल्प के अनुसार प्रखण्ड के लोकसभा सदस्य तथा उस प्रखण्ड में स्थायी रूप से रहने वाले राज्यसभा सदस्य इस समिति के पदेन सदस्य होंगे. इसके अतिरिक्त, समिति का सदस्य सचिव संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी होंगे.

इस अधिसूचना से प्रखण्ड स्तर पर योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन की दिशा में सरकार का प्रयास और मजबूत हुआ है. स्थानीय प्रतिनिधियों को शामिल कर पारदर्शिता एवं जनसहभागिता को बढ़ावा देने की मंशा के तहत यह समिति गठित की गई है.










Post a Comment

0 Comments