रोटरी क्लब बक्सर सत्र 2025-26 की पहली बैठक आयोजित, डॉ. दिलशाद आलम ने संभाली अध्यक्षता

कहा कि रोटरी क्लब को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना उनका मुख्य लक्ष्य रहेगा. उन्होंने बताया कि 1 जुलाई से शुरू होने वाले कार्यकाल के दौरान पेड़ लगाना, विद्यालयों को गोद लेना, चिकित्सा दिवस और चार्टर्ड अकाउंटेंट दिवस जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. 


 









                                           



- नई ऊंचाइयों को छूने का लिया संकल्प, पुराने कार्यों को सुधारने पर दिया गया जोर
- सदस्यता शुल्क भी जमा, सभी ने एकजुटता के साथ जताया समर्थन

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : रोटरी क्लब बक्सर के सत्र 2025-26 की पहली बैठक का आयोजन रोटरी भवन में किया गया. बैठक की अध्यक्षता निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. दिलशाद आलम ने की. इस अवसर पर सचिव साहिल समेत क्लब के वरिष्ठ और नवचयनित सदस्य उपस्थित रहे.

बैठक में पूर्व गवर्नर डॉक्टर सीएम सिंह, वर्तमान अध्यक्ष मनीष कुमार पांडेय, प्रदीप कुमार जायसवाल, कृष्णानंद सिंह, राजेश केसरी, टी एन चौबे, मंजेश केसरी, सौरभ तिवारी, दीपक अग्रवाल, मनीष पांडेय, विवेक कुमार, गोपाल जी, मनोज वर्मा, मनोज सर्राफ, सुनील कुमार, सतेंद्र कुमार सिंह, रमेश गोयल, रवि निर्मल, अनिल जायसवाल, शिवधार, मनोज कुमार वर्मा, रोटरेक्ट सूरज, सुजीत, सागर कुमार, सोनू, प्रीतम, प्रिंस कुमार, प्रभुनाथ प्रसाद, निर्मल कुमार सिंह, सौरभ कुमार तिवारी, सुमित मानसिंहका, श्रीधर मिश्रा, रमाशंकर सिंह, चंदन गुप्ता, विशाल तिवारी, राजेश गोयल, अरुण वर्मा, गणेश कुमार, परशुराम वर्मा समेत अनेक सदस्य उपस्थित रहे.

अपने संबोधन में अध्यक्ष डॉ. दिलशाद आलम ने कहा कि रोटरी क्लब को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना उनका मुख्य लक्ष्य रहेगा. उन्होंने बताया कि 1 जुलाई से शुरू होने वाले कार्यकाल के दौरान पेड़ लगाना, विद्यालयों को गोद लेना, चिकित्सा दिवस और चार्टर्ड अकाउंटेंट दिवस जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. साथ ही, पुराने अधूरे कार्यों को सुधारने और उन्हें सामाजिक स्तर पर मजबूती प्रदान करने के लिए भी विशेष दिशा-निर्देश दिए गए.

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि क्लब की गतिविधियों को और प्रभावी बनाने के लिए सभी सदस्य मिलकर कार्य करेंगे. इस अवसर पर पूर्व गवर्नर डॉ. सीएम सिंह ने कहा कि वर्षों से रोटरी क्लब अपने ऐतिहासिक और सामाजिक कार्यों के लिए जाना जाता रहा है. उन्होंने जोर दिया कि एकता में शक्ति है, और जब तक सभी सदस्य एकजुट रहेंगे, तब तक कोई भी बाधा क्लब के कार्यों को रोक नहीं सकेगी.

मौजूदा अध्यक्ष मनीष कुमार पांडेय ने डॉ. दिलशाद आलम को बधाई देते हुए भरोसा जताया कि उनके नेतृत्व में क्लब नई ऊंचाइयों को छुएगा. इस दौरान अर्ली बर्ड में राजेश केसरी और कृष्णानंद सिंह ने सदस्यता शुल्क जमा किया, जिसका सभी ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत किया.

बैठक के सफल आयोजन में सचिव साहिल तथा रोटरेक्ट क्लब के सदस्यों – सूरज, सुजीत, सागर कुमार, सोनू, प्रीतम और प्रिंस कुमार की विशेष भूमिका रही. कार्यक्रम के समापन पर अध्यक्ष डॉ. दिलशाद आलम ने सभी उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त किया और सभी को मिल-जुलकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया.










Post a Comment

0 Comments