दुर्घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए तत्काल सदर अस्पताल भेजा गया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीन युवकों की हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया.
- वाराणसी रेफर किए गए तीन घायल युवक
- हादसे ने फिर उठाए सड़क सुरक्षा को लेकर सवाल
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : चौसा-धनसोई मुख्य मार्ग पर मंगलवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. चौसा रेलवे समपार और नहर के बीच दो तेज रफ्तार बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर में चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए तत्काल सदर अस्पताल भेजा गया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीन युवकों की हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इटाढ़ी थाना क्षेत्र के चिलहर गांव निवासी राधेश्याम सिंह का 22 वर्षीय पुत्र सिंटू सिंह यादव अपने एक परिजन के साथ चौसा स्थित एक रिश्तेदार के वैवाहिक समारोह में शामिल होने जा रहा था. इसी दौरान, दूसरी दिशा से इटाढ़ी निवासी मुन्ना गुप्ता का 20 वर्षीय पुत्र चंदन गुप्ता और अजीत भी एक शादी समारोह से लौट रहे थे. चौसा रेलवे समपार और नहर के बीच तेज गति से आ रही दोनों बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए और चारों युवक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े.
राहगीरों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को सदर अस्पताल भिजवाया. अस्पताल में डॉक्टरों ने सिंटू, चंदन और अजीत की हालत गंभीर बताई और उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया. डॉक्टरों के मुताबिक सिंटू और चंदन के सिर में गंभीर चोटें आई हैं, जबकि अजीत को शरीर के कई हिस्सों में चोटें लगी हैं.
0 Comments