वीडियो : जन सुराज से अलग, अब खुद की रणनीति से गांवों को सशक्त करने की तैयारी में यह चर्चित पूर्व आइपीएस

कहा कि जन सुराज को समर्थन देने और पूरे बिहार के लिए काम करने के बाद अब उनका फोकस गांव-गांव में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म कर लोगों को उनके अधिकार दिलाने पर है. उन्होंने स्पष्ट किया कि जिस मकसद से उन्होंने अपने पद का त्याग कर बक्सर का रुख किया, अब उस उद्देश्य को पूरा करने का समय आ गया है.







                                           




- अब गांवों में बजेगा बदलाव का बिगुल, पूर्व आइपीएस ने बनाई रणनीति
- 26 अप्रैल को नगर भवन में 'आभार मिलन समारोह', बड़का गांव से होगी अभियान की शुरुआत

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : स्थानीय लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ चुके पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा ने अब गांवों को सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि जन सुराज को समर्थन देने और पूरे बिहार के लिए काम करने के बाद अब उनका फोकस गांव-गांव में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म कर लोगों को उनके अधिकार दिलाने पर है. उन्होंने स्पष्ट किया कि जिस मकसद से उन्होंने अपने पद का त्याग कर बक्सर का रुख किया, अब उस उद्देश्य को पूरा करने का समय आ गया है.

सोमवार को बाइपास रोड स्थित एक आवास में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने अपनी भावी योजना की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 26 अप्रैल को नगर भवन में 'आभार मिलन समारोह' का आयोजन किया जाएगा. यह कार्यक्रम उन सभी लोगों के लिए है, जिन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान उनके साथ खड़े होकर कार्य किया. उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि जनता के अधिकार के लिए जमीनी स्तर पर लड़ाई लड़ी जाए.

पूर्व आइपीएस ने बताया कि हर गांव में एक जवाबदेह टीम बनाई जाएगी, जो पंचायतों में विकास कार्यों में हुए वित्तीय अनियमितताओं की जांच करेगी. इस टीम में वैसे मुखिया, जनप्रतिनिधि और आम लोग शामिल किए जाएंगे जो गांव को राजनीति से ऊपर उठकर सशक्त बनाने के इच्छुक हैं. इसकी शुरुआत पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर बड़का गांव से की जाएगी.

आनंद मिश्रा ने अपने वक्तव्य में वर्तमान सांसद और विधायक पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि बक्सर में जनप्रतिनिधि तो मौजूद हैं, लेकिन वे जनता के लिए कार्य नहीं कर रहे हैं. हर गांव में व्याप्त भ्रष्टाचार आज जनता के सामने खुलकर नजर आ रहा है. अब वक्त है कि जनता को एकजुट कर, गांव को जागरूक व अधिकार संपन्न बनाया जाए.

प्रेसवार्ता में उन्होंने महागठबंधन और कांग्रेस पार्टी पर भी तीखा तंज कसा. उन्होंने कहा कि हाल ही में बक्सर में आयोजित एक जनसभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति के बावजूद मैदान खाली रहा. यह दृश्य साफ दर्शाता है कि कांग्रेस की जमीनी पकड़ अब खत्म हो चुकी है. जनता ने सिर्फ इस सभा में ही नहीं, बल्कि पूरे माहौल में यह जता दिया है कि अब बदलाव की जरूरत है.

इस पूरे अभियान की अगुवाई खुद आनंद मिश्रा करेंगे और उनका लक्ष्य है कि हर गांव में पारदर्शिता, जवाबदेही और सहभागिता के साथ विकास हो. उनके इस प्रयास को आगामी पंचायत और सामाजिक बदलाव की दिशा में एक अहम पहल के रूप में देखा जा रहा है.

वीडियो : 










Post a Comment

0 Comments