भूमि विवादों पर सख्त हुए डीएम : हेलमेट जांच, शराबबंदी और परिवहन योजनाओं पर भी दी कड़ी चेतावनी ..

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि भूमि विवादों का समाधान सरकार की प्राथमिकता है. यदि भूमि विवादों के चलते विधि-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती है, तो संबंधित अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. 








                                           





- भू समाधान पोर्टल की धीमी प्रगति पर नाराज हुए जिलाधिकारी, थानाध्यक्षों से मांगा स्पष्टीकरण
- हेलमेट जांच में लापरवाही और अवैध शराब पर धीमी कार्रवाई को लेकर भी दिए निर्देश

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : समाहरणालय सभागार में सोमवार को जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें सड़क सुरक्षा, विद्यालय परिवहन, मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना, भू-विवाद निपटारा, मद्य निषेध, खनन टास्क फोर्स, लोक सेवा अधिकार और लोक शिकायत निवारण से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा की गई. बैठक के दौरान कई विभागों की लापरवाही उजागर हुई, जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ा रुख अपनाया.

भू समाधान पोर्टल पर धीमी प्रगति पर फटकार

भू समाधान पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों की थाना-वार समीक्षा के क्रम में मुफ्फसिल, राजपुर, नगर थाना, कृष्णाब्रह्म, बगेन गोला और मुरार थानों की प्रगति असंतोषजनक पाई गई. इस पर डीएम ने मुफ्फसिल और राजपुर थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण मांगते हुए कहा कि पोर्टल पर शत प्रतिशत प्रविष्टि और निष्पादन सुनिश्चित करें. सभी अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि समन्वय स्थापित करते हुए हर शनिवार को अनिवार्य रूप से जनता दरबार आयोजित करें.

भूमि विवादों पर डीएम ने दिखाई सख्ती

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि भूमि विवादों का समाधान सरकार की प्राथमिकता है. यदि भूमि विवादों के चलते विधि-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती है, तो संबंधित अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. साथ ही अनुमंडल पदाधिकारियों और डीएसपी को सप्ताह में एक दिन थानों में रहकर मामले की निगरानी करने का निर्देश दिया गया.

सड़क सुरक्षा और हेलमेट जांच अभियान में लापरवाही

मार्च 2025 में हेलमेट जांच अभियान के तहत नगर थाना, डुमरांव थाना, नया भोजपुर ओपी, नैनीजोर, तिलक राय का हाता समेत कई थानों से कोई शमन राशि नहीं मिली. इस पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए थानाध्यक्षों को रैंडम जांच का निर्देश दिया.

परिवहन और मुआवजा योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश

हिट एंड रन और नन हिट एंड रन मुआवजा योजनाओं में लंबित आवेदनों को लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी को कड़ी कार्रवाई का निर्देश मिला. आवेदकों को न्यायाधिकरण तक पहुंचाने और आवेदन प्रक्रिया में सहायता देने को कहा गया.

मद्य निषेध और ट्रैफिक प्रबंधन पर भी सख्ती

अधीक्षक मद्य निषेध को अवैध शराब के खिलाफ गहन जांच अभियान चलाने का निर्देश मिला. आगामी मुंडन व त्योहारों को देखते हुए बक्सर सदर और डुमरांव के एसडीओ और डीएसपी को विधि-व्यवस्था और ट्रैफिक नियंत्रण के विशेष निर्देश दिए गए.

असामाजिक तत्वों पर होगी सख्त कार्रवाई

जिलाधिकारी ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर BNSS की धारा 126 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई हो. साथ ही सभी नीलाम पत्र पदाधिकारियों को निर्देश मिला कि थानाध्यक्षों से समन्वय कर B/W व D/W की कार्रवाई सुनिश्चित करें.









Post a Comment

0 Comments