शुरुआत खड़गे ने संविधान सभा के पहले अध्यक्ष और बक्सर जिले के मुरार गांव निवासी डॉ सच्चिदानंद सिन्हा को श्रद्धांजलि अर्पित कर की. उन्होंने कहा कि आज जब संविधान पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं, तब सच्चिदानंद सिन्हा जैसे संविधान निर्माता हमें प्रेरणा देते हैं कि हमें लोकतंत्र की रक्षा के लिए खड़े होना होगा.
- दलसागर खेल मैदान में उमड़ी भीड़, खड़गे ने डॉ सच्चिदानंद सिन्हा को श्रद्धांजलि देकर की सभा की शुरुआत
- भाजपा पर बोला तीखा हमला, कहा – देश को निजीकरण और महंगाई की आग में झोंका जा रहा
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने रविवार को बक्सर की धरती से चुनावी बिगुल फूंका. दलसागर खेल मैदान में आयोजित ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला और देश के मौजूदा हालात को गंभीर बताया.
कार्यक्रम की शुरुआत खड़गे ने संविधान सभा के पहले अध्यक्ष और बक्सर जिले के मुरार गांव निवासी डॉ सच्चिदानंद सिन्हा को श्रद्धांजलि अर्पित कर की. उन्होंने कहा कि आज जब संविधान पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं, तब सच्चिदानंद सिन्हा जैसे संविधान निर्माता हमें प्रेरणा देते हैं कि हमें लोकतंत्र की रक्षा के लिए खड़े होना होगा.
सभा को संबोधित करते हुए खड़गे ने कहा, “देश में बेरोजगारी चरम पर है, महंगाई आम आदमी की कमर तोड़ रही है, और देश की संपत्तियों को पूंजीपतियों को सौंपा जा रहा है. युवाओं के पास रोजगार नहीं है, किसान आत्महत्या कर रहे हैं और महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही हैं. भाजपा सरकार देश को अग्नि में झोंक रही है.”
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सत्ता की राजनीति नहीं करती, बल्कि सामाजिक न्याय और संविधान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. “बक्सर की धरती से शुरू यह आंदोलन बिहार में बदलाव की लहर लाएगा,” उन्होंने कहा.
इसके पहले खड़गे जब हेलीकॉप्टर से चुरामनपुर स्थित हेलीपैड पर उतरे, तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया. वहां से उनका काफिला दलसागर खेल मैदान पहुंचा, जहां हजारों की संख्या में लोग उन्हें सुनने के लिए पहले से मौजूद थे. मंच पर पहुंचने पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मनोज पांडे ने उन्हें मुकुट पहनाकर और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया.
सभा की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी वंचितों, शोषितों और पिछड़ों के अधिकारों की लड़ाई लड़ रही है. “बक्सर की धरती हमेशा क्रांति की जननी रही है. अब यही धरती संविधान बचाने की ऐतिहासिक पहल का केंद्र बनेगी,” उन्होंने कहा.
सभा में बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्वारु, पूर्व मंत्री देवेंद्र यादव, विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष मदन मोहन झा, बक्सर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, राजपुर विधायक विश्वनाथ राम, खगड़िया विधायक छत्रपति यादव, करहगर विधायक संतोष मिश्रा, बक्सर सांसद सुधाकर सिंह, विधायक प्रतिमा दास सहित कई नेताओं ने भी जनसभा को संबोधित किया.
जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मनोज पांडे ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का आगमन बक्सर में हुआ है. “यह ऐतिहासिक क्षण है और हम सभी कार्यकर्ता पूरी ताकत से 2025 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को विजयी बनाने के लिए तैयार हैं,” उन्होंने कहा.
इससे दो दिन पहले ही प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने बक्सर पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया था और प्रेस के माध्यम से लोगों को आमंत्रित किया था.
सभा को बिहार प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि डॉ प्रमोद कुमार ओझा, प्रदेश प्रवक्ता डॉ स्नेहाशीष वर्धन पांडेय, अशोक गगन, सौरभ सिंहा, राजीव मेहता, मंजीत आनंद साहू समेत अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन डॉ सत्येंद्र ओझा ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन जिलाध्यक्ष डॉ मनोज कुमार पांडेय ने किया.
सभा में बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्वारु, पूर्व मंत्री देवेंद्र यादव, विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष मदन मोहन झा, सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, राजपुर विधायक विश्वनाथ राम, राजा पकड़ की विधायक प्रतिमा दास, खगड़िया विधायक छत्रपति यादव, करहगर विधायक संतोष मिश्रा, बक्सर सांसद सुधाकर सिंह, डॉ सत्येन्द्र ओझा, पंकज उपाध्याय, युवा नेता ईशान त्रिवेदी सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने भी मंच से भाजपा सरकार की नीतियों की आलोचना की.
प्रदेश प्रवक्ता डॉ. स्नेहाशीष वर्धन पांडेय, अशोक गगन, सौरभ सिन्हा, राजीव मेहता, मंजीत आनंद साहू, डॉ शशि कुमार सिंह,आशुतोष त्रिपाठी, अजय कुमार ओझा समेत अनेक नेताओं की उपस्थिति में यह आयोजन कांग्रेस की एकजुटता और जमीनी पकड़ को दर्शाता रहा.
0 Comments