कोर्ट का समय बदला, अब सुबह चलेगी अदालत

10:00 बजे से 10:30 बजे तक मध्यांतर का समय निर्धारित किया गया है. इस बदलाव से अधिवक्ताओं, वादियों और कोर्ट से जुड़े सभी पक्षों को राहत मिलने की उम्मीद है, क्योंकि दोपहर में बढ़ती गर्मी के कारण कार्य में असुविधा होती थी.

व्यवहार न्यायालय(फ़ाइल इमेज)

 









                                           



- गर्मी को देखते हुए जिला जज ने जारी किया आदेश
- 7 अप्रैल से 28 जून तक सुबह 7:30 से दोपहर 1 बजे तक होगी सुनवाई

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : गर्मी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिले में अदालत का समय बदल दिया गया है. जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव विन्देश्वरी प्रसाद पाण्डेय उर्फ पप्पू पाण्डेय ने बताया कि प्रधान जिला जज हर्षित सिंह द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। इसके तहत सोमवार, 7 अप्रैल से 28 जून तक कोर्ट का संचालन सुबह किया जाएगा.

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, अदालत का कार्यकाल अब सुबह 7:30 बजे से शुरू होकर दोपहर 1 बजे तक चलेगा. इस दौरान न्यायिक कार्यों में किसी प्रकार की बाधा न आए, इसके लिए 10:00 बजे से 10:30 बजे तक मध्यांतर का समय निर्धारित किया गया है. इस बदलाव से अधिवक्ताओं, वादियों और कोर्ट से जुड़े सभी पक्षों को राहत मिलने की उम्मीद है, क्योंकि दोपहर में बढ़ती गर्मी के कारण कार्य में असुविधा होती थी.क

गौरतलब है कि हर साल गर्मी के मौसम में अदालत के समय में परिवर्तन किया जाता है, ताकि वकीलों और वादकारियों को परेशानी का सामना न करना पड़े. नया समय 28 जून तक प्रभावी रहेगा, जिसके बाद अदालत का समय फिर से पूर्ववत कर दिया जाएगा.










Post a Comment

0 Comments