वीडियो : शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहीदी दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन

बताया कि उनका संगठन हर महीने रक्तदान शिविर आयोजित कर लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करता है. उन्होंने "शुभारंभ – नई सोच, नई परंपरा" पहल के तहत यह संदेश दिया कि सभी शुभ अवसरों पर रक्तदान की परंपरा शुरू की जानी चाहिए, ताकि रक्त अधिकोष में रक्त की कमी को पूरा किया जा सके.

 









                                           


- बक्सर में 16 रक्तवीरों ने किया रक्तदान, महिलाओं ने भी बढ़ाया योगदान
- हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2082 के अवसर पर रक्तदाताओं को किया गया सम्मानित

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : ब्यूटीफुल लाइफ ऑनली ऑन डोनेटिंग (ब्लड) बक्सर द्वारा गुरुवार को शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के 94वें शहीदी दिवस के अवसर पर  राष्ट्रीयव्यापी रक्तदान जागरूकता अभियान नीफा संवेदना-2 के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर सुबह 10:30 बजे से प्रारंभ हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में रक्तदाताओं ने भाग लिया.

इस आयोजन में भारतीय रेडक्रॉस बक्सर के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष सौरभ तिवारी, सचिव श्रवण तिवारी, बिहार प्रतिनिधि सचिन कुमार, कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, अवधेश जी एवं कार्यकारिणी सदस्य सुमित मानसिंका उपस्थित रहे. शिविर में कुल 16 रक्तवीरों ने रक्तदान किया, जिसमें जाह्नवी सिंह और रश्मि कुमारी दो महिला रक्तदाताओं के रूप में शामिल रहीं. अन्य रक्तदाताओं में अखिलेश राय, राकेश कुमार, सागर वर्मा, सौरभ टिबरेवाल, प्रभात कुमार, सौरभ तिवारी, सचिन राय, प्रमोद कुमार सिंह, राकेश सिंह, मुकेश कुमार, अरविंद तिवारी और सुनील वर्मा ने रक्तदान किया.




ब्लड संस्था के कुमार गौरव ने बताया कि उनका संगठन हर महीने रक्तदान शिविर आयोजित कर लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करता है. उन्होंने "शुभारंभ – नई सोच, नई परंपरा" पहल के तहत यह संदेश दिया कि सभी शुभ अवसरों पर रक्तदान की परंपरा शुरू की जानी चाहिए, ताकि रक्त अधिकोष में रक्त की कमी को पूरा किया जा सके.

इस विशेष अवसर पर हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2082 के आगमन का भी जश्न मनाया गया. रक्तदाताओं को प्रभु श्रीराम का चित्र स्मृति चिह्न के रूप में इंद्रलोक वाणी के सौजन्य से प्रदान किया गया. साथ ही, ब्लड संस्था की ओर से प्रमाणपत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया.

रक्तदान शिविर को सफल बनाने में ब्लड के समन्वयक सचिव प्रविव रंजन, प्रियेश, प्रभा रंजन, प्रिंस कुमार एवं सदर अस्पताल के डॉक्टर वी.के. सिंह, मुकेश कुमार, अनुराग कुमार, संतोष कुमार सिंह, रंजन कुमार और इंद्रलोक वाणी रेडियो केंद्र, पी.पी. रोड का विशेष योगदान रहा. आयोजन के दौरान उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने रक्तदाताओं की सराहना की और रक्तदान को जीवनदान का सर्वोत्तम माध्यम बताया.

रक्तदान शिविर के समापन पर टीम ब्लड ने इस अभियान को और अधिक प्रभावशाली बनाने की प्रतिबद्धता जताई, ताकि जरूरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध कराया जा सके.

वीडियो : 











Post a Comment

0 Comments