आयोजन नगर परिषद के पीछे स्थित शहनाई पैलेस में किया जा रहा है, जो माखन भोग के दक्षिण में स्थित है. आयोजकों ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष प्रबंध किए गए हैं.
- शहनाई पैलेस में भक्तों के लिए आयोजित होगा प्रसाद वितरण
- संकीर्तन, महाभिषेक, छप्पन भोग और आरती सहित विभिन्न अनुष्ठान होंगे संपन्न
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर के मुसाफिरगंज स्थित श्री श्री राधा मदन मोहन मंदिर में 5 अप्रैल 2025 को भव्य महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. यह कार्यक्रम इस्कान हुकार की ओर से आयोजित किया जा रहा है। इस धार्मिक आयोजन में संकीर्तन, महाभिषेक, छप्पन भोग और आरती सहित विभिन्न अनुष्ठान संपन्न होंगे.
आयोजन के तहत संकीर्तन का शुभारंभ सायं 4:30 बजे से होगा. इसके बाद सायं 5:15 बजे से महाभिषेक की रस्म संपन्न होगी. भक्तों के लिए छप्पन भोग का विशेष आयोजन सायं 6:15 बजे से किया गया है। इसके उपरांत सायं 7:00 बजे आरती का कार्यक्रम होगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे. आरती के बाद रात्रि 7:45 बजे से प्रसाद वितरण किया जाएगा.
इस भव्य महोत्सव का आयोजन नगर परिषद के पीछे स्थित शहनाई पैलेस में किया जा रहा है, जो माखन भोग के दक्षिण में स्थित है. आयोजकों ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष प्रबंध किए गए हैं.
महोत्सव के संयोजक मनोहर दास ने सभी श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है. उन्होंने बताया कि यह आयोजन भक्तों के आध्यात्मिक उत्थान के लिए किया जा रहा है, जिसमें हर व्यक्ति को शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करना चाहिए.
0 Comments