बताया कि श्रद्धालुओं ने पूरी आस्था और सुरक्षित माहौल में अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया. प्रशासन द्वारा साफ-सफाई, बैरिकेडिंग, रोशनी एवं सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो.
- व्यवस्थाओं का लिया जायजा
- श्रद्धालुओं ने सुरक्षित तरीके से दिया अर्घ्य
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : चैती छठ महापर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं भक्तों ने अस्तचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. प्रशासनिक अधिकारियों ने विभिन्न गंगा घाटों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्रा, रेडक्रॉस सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष कुमार गुप्ता एवं नगर परिषद के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि नियामतुल्लाह फरीदी ने घाटों का भ्रमण कर सुरक्षा एवं सफाई व्यवस्थाओं को परखा.
निरीक्षण के दौरान एसडीएम धीरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि श्रद्धालुओं ने पूरी आस्था और सुरक्षित माहौल में अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया. प्रशासन द्वारा साफ-सफाई, बैरिकेडिंग, रोशनी एवं सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो.
नगर परिषद और स्थानीय प्रशासन की ओर से घाटों पर पर्याप्त संख्या में सफाईकर्मी तैनात किए गए थे. साथ ही, श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गोताखोरों की भी तैनाती की गई थी. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए घाटों की नियमित सफाई कराई गई और प्रकाश की समुचित व्यवस्था की गई.
सुबह उदियमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिवसीय चैती छठ महापर्व का समापन हो जाएगा. प्रशासन ने श्रद्धालुओं से संयम और अनुशासन बनाए रखने की अपील की है।
0 Comments