कहा कि देश और बिहार की जनता अब बदलाव के लिए पूरी तरह संकल्पित है. खड़गे पर कोई भरोसा नहीं करता क्योंकि वह युवराज के बंधुआ मजदूर हैं. वह डरे रहते हैं कि कहीं सीताराम केसरी की तरह उन्हें भी बाहर न कर दिया जाए.
- राहुल गांधी पर किया हमला. कहा– विदेश जाकर करते हैं देश का अपमान
- तेजस्वी यादव पर गंभीर आरोप. बोले– अपराधियों पर चुप रहते हैं
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने बक्सर पहुंचे बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला. कांग्रेस की सभा में मल्लिकार्जुन खड़गे के गंभीर होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि देश और बिहार की जनता अब बदलाव के लिए पूरी तरह संकल्पित है. खड़गे पर कोई भरोसा नहीं करता क्योंकि वह युवराज के बंधुआ मजदूर हैं. वह डरे रहते हैं कि कहीं सीताराम केसरी की तरह उन्हें भी बाहर न कर दिया जाए.
डिप्टी सीएम ने कहा कि बिहार लोकतंत्र की भूमि है. यह राज्य गुलामी और बंधुआ मानसिकता को कभी स्वीकार नहीं करेगा. बिहार प्रधानमंत्री मोदी के 'सबका साथ, सबका विकास' के संकल्प के साथ खड़ा है.
राहुल गांधी के विदेश दौरे पर तंज कसते हुए विजय सिन्हा ने कहा कि वह लगातार विदेश जाते हैं और वहां जाकर देश का अपमान करते हैं. उन्हें संविधान और संवैधानिक संस्थाओं में भरोसा नहीं है. ऐसे लोग नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी का भी अपमान कर रहे हैं. खड़गे इसलिए चिंतित रहते हैं क्योंकि नेता प्रतिपक्ष अब तक परिपक्व नहीं हो सके हैं.
तेजस्वी यादव को लेकर उन्होंने कहा कि वह अपराधियों और भ्रष्टाचारियों पर कुछ नहीं बोलते. जो सलाहकार उन्हें लिखकर देते हैं, बस वही पढ़ते हैं. मैं भी नेता प्रतिपक्ष था. उस समय 70% दिन जनता के बीच जाकर उनके आंसू पोछता था. लेकिन तेजस्वी यादव एक दिन भी जनता से मिलने नहीं जाते.
उन्होंने कहा कि यदि कहीं अपराध हुआ है तो उस पर कार्रवाई हुई या नहीं, यह देखना नेता प्रतिपक्ष का दायित्व है. हमने चुनौती दी है कि जो लोग सोने के चम्मच के साथ पैदा हुए हैं या माता-पिता के नाम पर राजनीति कर रहे हैं, वे बिहार के प्रतिनिधि नहीं हो सकते. जो व्यक्ति बिहार की धरती पर मेहनत करता है और सेवा भाव से काम करता है, वही बिहार का विकास कर सकता है.
डिप्टी सीएम ने कहा कि तेजस्वी यादव को स्पष्ट घोषणा करनी चाहिए कि वे किसी भी अपराधी या भ्रष्टाचारी को अपनी पार्टी में नहीं रखेंगे. उन्हें टिकट नहीं देंगे और कोई पद भी नहीं देंगे, चाहे वह उनके पिता ही क्यों न हों. तभी बिहार में अपराध और भ्रष्टाचार मुक्त शासन की नींव रखी जा सकेगी.
वीडियो :
0 Comments