कहा कि विश्वामित्र सेना का उद्देश्य केवल सामाजिक सेवा तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज के प्रत्येक तबके के संघर्ष में भागीदारी निभाना इसका मूल मंत्र है. संगठन शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सड़क सुरक्षा, सनातन संस्कृति और सामाजिक न्याय जैसे क्षेत्रों में सक्रियता से कार्य कर रहा है.
- राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे ने की घोषणा
- शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर फोकस के साथ संगठन करेगा जनसेवा
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन एवं विश्वामित्र सेना ने समाज सेवा की दिशा में एक अहम फैसला लेते हुए कृष्णा शर्मा को शाहाबाद का संयोजक नियुक्त किया है. वहीं, संगठन में सक्रिय भूमिका निभा रहे निशिकांत दुबे उर्फ मोहित बाबा को बक्सर जिला संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई है. यह घोषणा संगठन के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे ने की.
नियुक्ति के अवसर पर राजकुमार चौबे ने कहा कि विश्वामित्र सेना का उद्देश्य केवल सामाजिक सेवा तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज के प्रत्येक तबके के संघर्ष में भागीदारी निभाना इसका मूल मंत्र है. संगठन शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सड़क सुरक्षा, सनातन संस्कृति और सामाजिक न्याय जैसे क्षेत्रों में सक्रियता से कार्य कर रहा है.
उन्होंने कहा कि कृष्णा शर्मा जैसे जमीनी कार्यकर्ता के जुड़ने से शाहाबाद क्षेत्र में संगठन की गतिविधियों को नई दिशा और गति मिलेगी. उनका अनुभव और समर्पण समाज के ज़रूरतमंद लोगों तक सहायता पहुँचाने में मददगार साबित होगा.
नवनियुक्त संयोजक कृष्णा शर्मा ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, वह उनके लिए सम्मान और कर्तव्य दोनों है. वे संगठन के उद्देश्यों को लेकर पूरे क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाएंगे और आम लोगों की समस्याओं को लेकर सक्रियता से काम करेंगे.
वहीं, जिला संयोजक बनाए गए मोहित बाबा ने कहा कि संगठन की नीतियों को गांव-गांव तक पहुँचाना और युवाओं को जोड़कर सामाजिक विकास में भागीदार बनाना उनका प्राथमिक लक्ष्य होगा. उन्होंने कहा कि संगठन उन्हें जो जिम्मेदारी देगा, वे उसे पूरी ईमानदारी से निभाएंगे.
इस मौके पर संगठन के कई पदाधिकारी मौजूद रहे और दोनों नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी गईं. इस नई नियुक्ति से संगठन को और अधिक मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.
0 Comments