जिला भू-अर्जन पदाधिकारी की स्कॉर्पियो चोरी

वाहन कार्यालय कार्यों के लिए किराये पर ली गई थी और उस पर पदाधिकारी का बोर्ड भी लगा हुआ था. रोज की तरह सोमवार रात भी चालक विनीत कुमार स्कॉर्पियो को अपने घर लाकर दरवाजे पर खड़ा कर सो गया था. लेकिन सुबह उठने पर गाड़ी गायब मिली.










                                           


औद्योगिक थाना क्षेत्र के चुरामनपुर गांव से दरवाजे से उड़ाई गई गाड़ी
एफआईआर दर्ज, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : औद्योगिक थाना क्षेत्र के चुरामनपुर गांव में सोमवार की रात जिला भू-अर्जन पदाधिकारी बक्सर की स्कॉर्पियो चोरी हो गई. यह वाहन कार्यालय कार्यों के लिए किराये पर ली गई थी और उस पर पदाधिकारी का बोर्ड भी लगा हुआ था. रोज की तरह सोमवार रात भी चालक विनीत कुमार स्कॉर्पियो को अपने घर लाकर दरवाजे पर खड़ा कर सो गया था. लेकिन सुबह उठने पर गाड़ी गायब मिली.

चालक विनीत कुमार ने बताया कि रात करीब 11 बजे गाड़ी घर के सामने खड़ी की गई थी. सुबह 6 बजे उठने पर वह दिखाई नहीं दी. आसपास खोजबीन की गई लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. इसके बाद उन्होंने वाहन मालिक सोनू सिंह और जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को सूचना दी. साथ ही औद्योगिक थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए आवेदन भी दिया.

थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस टीम घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. जल्द ही चोरी का खुलासा कर लिया जाएगा.

पुलिस का मानना है कि चोरों ने पहले से रेकी कर रखी थी और सुनसान रात में मौका देखकर वाहन चुरा लिया. घटना के बाद गांव में लोगों के बीच दहशत का माहौल है. वाहन मालिकों ने पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है.










Post a Comment

0 Comments