भक्तों को न केवल कथा का श्रवण करने का सौभाग्य मिलेगा, बल्कि उनके जीवन में भी सकारात्मक बदलाव आएगा. बक्सरवासियों के लिए यह आयोजन एक ऐतिहासिक और दिव्य अवसर है.
- वामनेश्वरनाथ मंदिर में किए भगवान वामन के दर्शन, रामरेखा घाट पर गंगा आरती में हुए शामिल
- आईटीआई मैदान में 9 से 15 अप्रैल तक होगा आयोजन, श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त संत और श्रीमद्भागवत कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज का मंगलवार को बक्सर आगमन श्रद्धा, उल्लास और भक्ति से परिपूर्ण रहा. पटना एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए आयोजन समिति के विजय मिश्रा और अन्य सदस्यों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया. इसके बाद सड़क मार्ग से जैसे ही उनका काफिला बक्सर पहुंचा, नगरवासियों में भारी उत्साह देखने को मिला.
गोलंबर चौक पर ठाकुर जी का स्वागत अत्यंत भव्य रूप से किया गया. उनके स्वागत के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु एकत्र हो गए थे. जैसे ही उनका वाहन गोलंबर चौक पहुंचा, श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. 'हरि बोल' और 'राधे-राधे' के जयघोष से वातावरण गूंज उठा. महिला और पुरुष श्रद्धालु उनके दर्शन को आतुर दिखाई दिए. पुष्पवर्षा और माल्यार्पण कर विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने ठाकुर जी का अभिनंदन किया.
भगवान वामन के किए दर्शन
गोलंबर से ठाकुर जी सीधे वामनेश्वरनाथ मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने विधिवत भगवान वामन का दर्शन और पूजन किया. उन्होंने मंदिर परिसर में ध्यान और भजन के कुछ पल भी बिताए. इस दौरान उन्होंने कहा कि बक्सर की भूमि ऋषियों की तपोभूमि रही है. भगवान वामन की यह स्थली देश के आध्यात्मिक मानचित्र पर विशेष स्थान रखती है. मंदिर परिसर में पहले से उपस्थित श्रद्धालुओं ने भी ठाकुर जी के दर्शन कर अपने को कृतार्थ समझा.
गंगा महाआरती में बने मुख्य अतिथि
वामनेश्वरनाथ मंदिर से प्रस्थान कर ठाकुर जी रामरेखा घाट पहुंचे, जहां गंगा आरती सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा आयोजित भव्य गंगा महाआरती में वे विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए. घाट पर दीपों की रौशनी, मंत्रोच्चार और भक्ति संगीत के बीच उन्होंने मां गंगा की आरती की. उन्होंने कहा कि बक्सर प्रभु श्रीराम की शिक्षास्थली रही है और इसी पुण्यभूमि पर कथा कहना उनके लिए परम सौभाग्य की बात है. आरती के दौरान उपस्थित जनसमूह में भारी उत्साह देखा गया.
कथा स्थल पर होगी दिव्य कथा की शुरुआत
देवकीनंदन ठाकुर जी ने बताया कि 9 अप्रैल से 15 अप्रैल तक बक्सर के आईटीआई मैदान में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया है. कथा प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से प्रारंभ होगी. उन्होंने श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कथा श्रवण करें और अपने जीवन को पावन बनाएं. आयोजकों के अनुसार पंडाल में हजारों श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था की गई है. साथ ही पेयजल, पार्किंग, स्वास्थ्य शिविर सहित अन्य सभी आवश्यक सुविधाओं की समुचित व्यवस्था की गई है.
श्रद्धालुओं में दिखा अभूतपूर्व उत्साह
देवकीनंदन ठाकुर जी के स्वागत को लेकर रामरेखा घाट से लेकर कथा स्थल तक श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया. आयोजन को सफल बनाने में विभिन्न संगठनों और समाजसेवियों की अहम भूमिका रही. गंगा घाट पर मुख्य पुजारी अमरनाथ पांडे उर्फ लाला बाबा, धनन तिवारी के साथ-साथ आयोजन के प्रमुख कार्यकर्ताओं में वरिष्ठ नेता व कार्यक्रम के आयोजक विजय मिश्र, राकेश राय उर्फ कल्लू राय, भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सौरभ तिवारी, भाजपा नेता लक्ष्मण शर्मा, ओम जी यादव, राणा प्रताप सिंह, विनोद राय, जितेंद्र दुबे, मनोज पांडेय, धन्नजय राय, अविनाश पांडेय, नवीन राय, प्रमोद मिश्र, दीपक सिंह, राहुल दुबे, सुभाष साह, रोहित मिश्र, अंकित मिश्रा, मृत्यंजय पांडेय, धर्मेंद्र पांडेय, महावीर गुप्ता, अजय वर्मा, चंदन ओझा, अमर गोंड, विकास राय, संजय ओझा, सुरेश मिश्र, लाला सिंह, राज गुप्ता, नारायण उपाध्याय, पप्पू राय, गोपाल जी, आशु राय, हरिशंकर गुप्ता और सुशील ओझा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे.
कथा से पहले ही शुरु हुआ पुण्य का प्रवाह
कथा के शुभारंभ से पूर्व ही श्रद्धालुओं में आध्यात्मिक ऊर्जा का प्रवाह स्पष्ट दिख रहा है. आयोजन समिति का कहना है कि इस आयोजन से बक्सर के धार्मिक परिदृश्य में एक नई चेतना और श्रद्धा का संचार होगा. भक्तों को न केवल कथा का श्रवण करने का सौभाग्य मिलेगा, बल्कि उनके जीवन में भी सकारात्मक बदलाव आएगा. बक्सरवासियों के लिए यह आयोजन एक ऐतिहासिक और दिव्य अवसर है.
0 Comments