प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवती की गतिविधियां संदिग्ध थीं, लेकिन किसी को अंदेशा नहीं था कि वह ऐसा कदम उठा लेगी. घटना के तुरंत बाद एसडीआरएफ टीम को भी सूचना दी गई है, ताकि गंगा में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा सके.
- वीर कुंवर सिंह सेतु से कूदी, घटनास्थल से मोबाइल, चप्पल और 20 रुपये का नोट मिला
- पुलिस कर रही पहचान की कोशिश, एसडीआरएफ टीम को दी गई सूचना
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : एक अज्ञात युवती ने बिहार और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाले पुराने वीर कुंवर सिंह सेतु से मंगलवार के दोपहर गंगा में छलांग लगा दी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवती कुछ देर तक पुल पर खड़ी रही और फिर अपनी चप्पल और कीपैड मोबाइल किनारे रखकर नदी की गहराई में कूद गई. राहगीरों ने जब तक उसे देखा, वह पानी में समा चुकी थी.
घटना की सूचना मिलते ही गंगा ब्रिज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. घटनास्थल से एक जोड़ी चप्पल, फीचर फोन (कीपैड मोबाइल फोन) और चप्पल के नीचे दबाकर रखा गया 20 रुपये का नोट बरामद हुआ है. पुलिस ने मोबाइल के जरिए युवती की पहचान की कोशिश शुरू कर दी है.
गोलंबर पोस्ट प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां से युवती की चप्पल, मोबाइल और 20 रुपये का नोट मिला. उन्होंने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवती की गतिविधियां संदिग्ध थीं, लेकिन किसी को अंदेशा नहीं था कि वह ऐसा कदम उठा लेगी. घटना के तुरंत बाद एसडीआरएफ टीम को भी सूचना दी गई है, ताकि गंगा में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा सके.
पुलिस मोबाइल के कॉल डिटेल्स खंगाल कर युवती की पहचान करने में जुटी है. अधिकारी यह जानने की भी कोशिश कर रहे हैं कि युवती कहां की रहने वाली थी और किन कारणों से उसने आत्महत्या जैसा गंभीर कदम उठाया. वहीं चप्पल के नीचे दबा 20 रुपये का नोट पुलिस के लिए जांच का एक महत्वपूर्ण सुराग माना जा रहा है.
फिलहाल युवती का कोई पता नहीं चल सका है. एसडीआरएफ टीम के पहुंचने के बाद गंगा में खोजबीन शुरू की जाएगी. पुलिस का कहना है कि पहचान होने के बाद उसके परिजनों से संपर्क कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत और चिंता का माहौल है.
0 Comments