कहा कि बिहार में शिक्षा का क्या महत्व है, इसे बताने की आवश्यकता नहीं है. इसी कारण आज भी इस धरती पर ज्ञान के केंद्र स्थापित हो रहे हैं. उन्होंने महर्षि विश्वामित्र और रामायण प्रसंग का उल्लेख करते हुए कहा कि जिस भूमि पर राम को ज्ञान प्राप्त हुआ, वही भूमि आज भी शिक्षा की मशाल थामे हुए है.
बिरला ओपेन माइंड इंटरनेशनल स्कूल का बक्सर में भव्य उद्घाटन
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान बोले— ‘बिहार की भूमि ज्ञान की स्थली’
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने शनिवार को बक्सर में बिरला ओपेन माइंड इंटरनेशनल स्कूल का उद्घाटन करते हुए शिक्षा के महत्व पर बल दिया. उन्होंने कहा कि बिहार में शिक्षा का क्या महत्व है, इसे बताने की आवश्यकता नहीं है. इसी कारण आज भी इस धरती पर ज्ञान के केंद्र स्थापित हो रहे हैं. उन्होंने महर्षि विश्वामित्र और रामायण प्रसंग का उल्लेख करते हुए कहा कि जिस भूमि पर राम को ज्ञान प्राप्त हुआ, वही भूमि आज भी शिक्षा की मशाल थामे हुए है.
राज्यपाल ने कहा कि ज्ञान प्राप्ति के लिए उपासना अनिवार्य है. उन्होंने दीप प्रज्वलन और रिमोट से शिलापट्ट का अनावरण कर समारोह की शुरुआत की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पैसा, उद्योग, व्यापार और खेती किसी को भी दिया जा सकता है, लेकिन ज्ञान नहीं. उन्होंने कहा कि ज्ञान विरासत में नहीं, बल्कि तपस्या से प्राप्त होता है. उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा नौकरी का साधन नहीं, बल्कि मुक्ति का मार्ग है. उन्होंने विद्यालय प्रबंधन से यह भी आग्रह किया कि फीस देने में असमर्थ छात्रों के लिए भी विद्यालय में स्थान सुनिश्चित किया जाए.
समाज की प्रगति के लिए शिक्षा जरूरी
विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं अत्यंत महत्वपूर्ण हैं. उन्होंने कहा कि बक्सर के लोगों के लिए यह सौभाग्य की बात है कि यहां ऐसा अंतरराष्ट्रीय स्तर का विद्यालय खुला है. उन्होंने इसके लिए बिरला ग्रुप और चेयरमैन प्रदीप राय को बधाई दी.
शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा योगदान
बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि बिरला ओपेन माइंड स्कूल का खुलना जिले के लिए बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रही है, लेकिन निजी क्षेत्र द्वारा इस तरह के स्कूलों की स्थापना से समाज को शिक्षित बनाने की दिशा में और अधिक प्रगति होगी.
विद्यालय स्थापना एक पुण्य कार्य
औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह ने विद्यालय की स्थापना को मानव जीवन के लिए एक उत्तम कार्य बताया. उन्होंने कहा कि राम की शिक्षा स्थली पर शिक्षा का मंदिर बनाकर प्रदीप राय ने एक पुण्य कार्य किया है.
ज्ञान के बिना मनुष्य अधूरा
पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि शिक्षा हर व्यक्ति के जीवन का अनिवार्य हिस्सा है. ज्ञान के बिना मनुष्य पशु के समान होता है. पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने भी बक्सर की तपोभूमि और शिक्षा के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला.
बक्सर को चाहिए केरल जैसा साक्षरता स्तर
झारखंड के पूर्व न्यायाधीश एसएन पाठक ने भोजपुरी में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बक्सर के बारे में किसी को बताने की जरूरत नहीं है. उन्होंने इच्छा जताई कि बक्सर भी साक्षरता के मामले में केरल की तरह देश में नाम रोशन करे.
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन
कार्यक्रम में बिरला ग्रुप के चेयरमैन प्रदीप राय, स्कूल निदेशक अंकुर राय और अंकित राय ने सभी अतिथियों का स्वागत प्रतीक चिन्ह और अंगवस्त्र प्रदान कर किया. स्कूल के छात्रों ने स्वागतगान और गणेश वंदना प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया. इसके अलावा पारंपरिक गीत-संगीत और नृत्य की प्रस्तुतियों ने समारोह में मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
0 Comments